अमृतसर ट्रेन हादसे के एक साल बाद भी पीड़ितों को नहीं मिला न्याय, परिजनों ने निकाला विरोध मार्च

अमृतसर ट्रेन हादसे के एक साल बाद भी पीड़ितों को नहीं मिला न्याय, परिजनों ने निकाला विरोध मार्च
X
बीते साल 2018 में जब लोग अमृतसर (Amritsar Train Accident) में दशहरा मेले (Dussehra Fair) को को देखने के लिए जुटे थे। इस दौरान रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर लोग रावण दहन देक रहे थे। लेकिन एक तेज रफ्तार ट्रेन ने लोगों को कुचल दिया था। ट्रेन (Train) से कटकर करीब साठ लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे (Accident) में पचास से ज्यादा लोग घायल भी हुए।

पंजाब के अमृतसर (Amritsar) में बीते साल हुए ट्रेन हादसे (Train Accident) को आज एक साल का समय पूरा हो चुका है। ट्रेन हादसे के पीड़ितों और उनके परिजनों ने सरकार के खिलाफ विरोध मार्च निकाला। पीड़ितों ने कहा कि एक साल हो गया है, लेकिन अभी तक न्याय (Justice) नहीं मिला है। इसलिए हम रेलवे ट्रैक पर विरोध प्रदर्शन (Protest) करने जा रहे हैं। हमें पूरे साल कई कार्यालयों के चक्कर काटने पड़े।



अमृतसर के डीसीपी जगमोहन सिंह ने कहा कि हमने रेलवे प्राधिकरण को सूचित किया है, हमारी सेनाएं वहां तैनात हैं। यदि वे रेलवे ट्रैक पर जाते हैं, तो जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) के ड्यूटी अफसर उन्हें वहां जाने की अनुमति नहीं देंगे।



उन्होंने बताया कि दशहरे के लिए 10 स्थान हैं, प्रत्येक पर एक एडीसीपी (अतिरिक्त पुलिस आयुक्त) रैंक का अधिकारी मौजूद है। इन स्थानों को दो क्षेत्रों में विभाजित किया गया है, दो डीसीपी (पुलिस उपायुक्त) दो क्षेत्रों के प्रभारी हैं।



उन्होंने बताया कि पुलिस आयुक्त ने स्वंय स्थानों का दौरा कियाहै। इन स्थानों पर भीड़ के अनुसार सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। इस वर्ष रेलवे ट्रेक के पास कोई स्थल नहीं है।

बता दें कि बीते साल 2018 में जब लोग अमृतसर में दशहरा मेले को को देखने के लिए जुटे थे। इस दौरान रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर लोग रावण दहन देक रहे थे। लेकिन एक तेज रफ्तार ट्रेन ने लोगों को कुचल दिया था। ट्रेन से कटकर करीब साठ लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में पचास से ज्यादा लोग घायल भी हुए।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story