अमृतसर ट्रेन हादसे के एक साल बाद भी पीड़ितों को नहीं मिला न्याय, परिजनों ने निकाला विरोध मार्च

पंजाब के अमृतसर (Amritsar) में बीते साल हुए ट्रेन हादसे (Train Accident) को आज एक साल का समय पूरा हो चुका है। ट्रेन हादसे के पीड़ितों और उनके परिजनों ने सरकार के खिलाफ विरोध मार्च निकाला। पीड़ितों ने कहा कि एक साल हो गया है, लेकिन अभी तक न्याय (Justice) नहीं मिला है। इसलिए हम रेलवे ट्रैक पर विरोध प्रदर्शन (Protest) करने जा रहे हैं। हमें पूरे साल कई कार्यालयों के चक्कर काटने पड़े।
Punjab: Families of the victims of 2018 Amritsar train accident take out a protest march in Amritsar; say "It has been a year but justice has not been meted out to us yet. So we are going to sit on protest on railway track. We had to do several rounds of offices the entire year." pic.twitter.com/KFPG3mcHp8
— ANI (@ANI) October 8, 2019
अमृतसर के डीसीपी जगमोहन सिंह ने कहा कि हमने रेलवे प्राधिकरण को सूचित किया है, हमारी सेनाएं वहां तैनात हैं। यदि वे रेलवे ट्रैक पर जाते हैं, तो जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) के ड्यूटी अफसर उन्हें वहां जाने की अनुमति नहीं देंगे।
Amritsar DCP Jagmohan Singh: We have informed the Railways authority, our forces have been stationed there. If they go to railway track, GRP's (Government Railway Police) duty officer will not allow them there. #Punjab https://t.co/pDPlipEFfv pic.twitter.com/HB5PfUHeHk
— ANI (@ANI) October 8, 2019
उन्होंने बताया कि दशहरे के लिए 10 स्थान हैं, प्रत्येक पर एक एडीसीपी (अतिरिक्त पुलिस आयुक्त) रैंक का अधिकारी मौजूद है। इन स्थानों को दो क्षेत्रों में विभाजित किया गया है, दो डीसीपी (पुलिस उपायुक्त) दो क्षेत्रों के प्रभारी हैं।
Amritsar DCP Jagmohan Singh: There are 10 venues for Dussehra, one ADCP (Additional commissioner of police) rank officer each is present in all of thm. The venues have been divided into two sectors, two DCPs (Deputy Commissioner of Police) are incharge of the two sectors. #Punjab pic.twitter.com/rhop1gadye
— ANI (@ANI) October 8, 2019
उन्होंने बताया कि पुलिस आयुक्त ने स्वंय स्थानों का दौरा कियाहै। इन स्थानों पर भीड़ के अनुसार सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। इस वर्ष रेलवे ट्रेक के पास कोई स्थल नहीं है।
बता दें कि बीते साल 2018 में जब लोग अमृतसर में दशहरा मेले को को देखने के लिए जुटे थे। इस दौरान रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर लोग रावण दहन देक रहे थे। लेकिन एक तेज रफ्तार ट्रेन ने लोगों को कुचल दिया था। ट्रेन से कटकर करीब साठ लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में पचास से ज्यादा लोग घायल भी हुए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS