ऋषि सुनक के पीएम बनने पर विंस्टन चर्चिल का आनंद महिंद्रा ने किया जिक्र, जानें क्यों हुआ ट्वीट वायरल

UK PM Rishi Sunak: ब्रिटेन के इतिहास में पहली बार कोई भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) प्रधानमंत्री पद की आज शपथ लेने जा रहे हैं। दुनियाभर से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं। भारत में जहां खुशी का माहौल है तो वहीं महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन और दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) का ट्वीट तेजी से वायरल हो गया।
उद्योगपति आनंद महिंद्रा का ट्वीट वायरल
उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने द्वितीय विश्व युद्ध और भारत की आजादी के इतिहास पर ट्वीट करते हुए लिखा कि 1947 में भारत की आजादी के समय विंस्टन चर्चिल ने कहा था कि सभी भारतीय नेता हीन और नैतिक रूप से कमजोर होंगे। आज हम अपनी आजादी के 75वें वर्ष में भारतीय मूल के एक व्यक्ति को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में देखने के लिए तैयार हैं। आज जिंदगी हमारी गुलजार है।
In 1947 on the cusp of Indian Independence, Winston Churchill supposedly said "…all Indian leaders will be of low calibre & men of straw." Today, during the 75th year of our Independence, we're poised to see a man of Indian origin anointed as PM of the UK. Life is beautiful…
— anand mahindra (@anandmahindra) October 24, 2022
जानकारी के लिए बता दें कि विंस्टन चर्चिल द्वितीय विश्व युद्ध और भारत की स्वतंत्रता के दौरान इंग्लैंड के प्रधानमंत्री पद पर थे। उस वक्त किसी ने ऐसे भारत की कभी कल्पना भी नहीं की होगी। चर्चिल भारत समेत सभी एशियाई मूल के लोगों को हीन मानते थे। तब उन्होंने भारत की आजादी का मजाक उड़ाते हुए सभी भारतीय नेताओं को शक्तिहीन करार दिया था। लेकिन आज वक्त का चक्र ऐसा घुमा है कि ब्रिटेन समेत दुनिया के अन्य देश एक भारतवंशी को प्रधानमंत्री बनते हुए देख रहे हैं।
जानें भारत से कैसे है ऋषि सुनक का संबंध
ऋषि सनक के दादा-दादी ब्रिटिश भारत के पंजाब प्रांत के रहने वाले थे। साल 1935-36 में सुनक का परिवार पंजाब से अफ्रीका चला गया। पंजाब का गुजरांवाला अब पाकिस्तान में है। ऋषि सुनक के पिता का जन्म केन्या में हुआ और उनकी मां तंजानिया की रहने वाली हैं। बाद में पूरा परिवार ब्रिटेन में शिफ्ट हो गया। ब्रिटेन के साउथेम्प्टन में ऋषि सनक का जन्म 12 मई 1980 को हुआ था। भारतीय कंपनी इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी से उनकी शादी हो चुकी है। इस वजह से भी भारत से उनका नाता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS