Anantnag Encounter पर देशभर में गुस्सा, हर जगह पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन, वीके सिंह बोले- पाक को अलग-थलग करना होगा

Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag) में हुए मुठभेड़ में भारत ने अपने 3 सुरक्षाबलों को खो दिया है। मुठभेड़ में शहीद तीनों सुरक्षाबल अधिकारी पोस्ट के थे। इस घटना के बाद से ही भारतीय सेना और स्थानीय पुलिस अनंतनाग जिले में संयुक्त सर्च ऑपरेशन चला रही है। इलाके में अभी भी मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को घेर लिया है, उनका किसी भी क्षण एनकाउंटर हो सकता है। इस मुठभेड़ के बाद भारत-पाक सीमा (Indo Pak Border) पर तनाव तो है ही, इसके अलावा देश के भीतर भी कई नेता तरह-तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। मकसद सिर्फ एक है कि हम आतंकवादियों को कैसे सबक सिखा सकते हैं। बता दें कि मुठभेड़ में जो सुरक्षाबल शहीद हुए हैं, उनमें एक कर्नल, एक मेजर और एक डीएसपी शामिल हैं।
पाकिस्तान को अलग-थलग करना होगा- वीके सिंह
केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (Union Minister General VK Singh) ने अनंतनाग में हुए आतंकियों से मुठभेड़ को लेकर कहा कि हमें इसको लेकर विचार करनी होगी। जब तक हम पाकिस्तान को अलग-थलग नहीं करेंगे, वे यही सोचेंगे कि यह सामान्य बात है। अगर हमें उन्हें दबाव में लाना है, तो हमें उन्हें अलग-थलग करना होगा। उन्हें यह जानने की जरूरत है कि जब तक आप खुद सामान्य नहीं हो जाते, तब तक कोई भी सामान्य रिश्ता कायम नहीं हो सकता।
आतंकियों को माफ नहीं करेंगे- शाहनवाज हुसैन
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने कहा कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाएगा। इस मुठभेड़ में शामिल आतंकियों को कड़ी सजा दी जाएगी। पूरा देश कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनक और डीएसपी हुमायूं भट्ट के परिवारों के साथ है। हम इस घटना में शामिल आतंकियों को माफ नहीं करेंगे।
बातचीत से ही आ सकती है शांति- फारूक अब्दुल्ला
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने राजौरी में हुए एनकाउंटर को लेकर कहा कि मुझे इसका अंत नहीं दिख रहा है। आज राजौरी में एनकाउंटर हुआ, रोज कहीं न कहीं एनकाउंटर हो रहे हैं। सरकार रोज चिल्लाती है कि आतंकवाद खत्म हो गया है। अब मुझे बताओ, क्या उग्रवाद खत्म हो गया है। यह तब तक खत्म नहीं होगा जब तक कोई रास्ता नहीं मिल जाता, जिससे शांति हासिल की जा सके। उन्होंने आगे कहा कि शांति लड़ाई से हासिल नहीं की जा सकती, यह बातचीत से आ सकती है।
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने कल अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनक और डीएसपी हुमायूं भट की मौत पर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। कार्यकर्ताओं ने तीनों शहीद सुरक्षाकर्मियों के पोस्टर लेकर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। इसके अलावा जम्मू में बीवाईजेएम कार्यकर्ताओं ने भी भारतीय सपूतों की शहादत पर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है।
कर्नल मनप्रीत सिंह के ससुर ने ये कहा
बता दें कि इस मुठभेड़ में शहीद होने वाले जवान कर्नल मनप्रीत सिंह हरियाणा के पंचकूला के रहने वाले थे। उनके ससुर जगदेव सिंह ने इस घटना को लेकर कहा कि हमें इस घटना की जानकारी कल शाम को मिली थी। उन्होंने बताया कि कर्नल की दो बेटी है। मनप्रीत सिंह को एक साल पहले ही सेना मेडल से सम्मानित किया गया था।
ये भी पढ़ें...Jammu-Kashmir: अनंतनाग में सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, मेजर, कर्नल और DSP शहीद
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS