Anantnag Encounter: जवानों की शहादत का बदला, अनंतनाग एनकाउंटर में मारा गया लश्कर कमांडर उजैर खान

Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बीते बुधवार यानी 13 सितंबर से आतंकियों के साथ जारी मुठभेड़ संपन्न हो गई है। सुरक्षाबलों ने आज मंगलवार को लश्कर कमांडर उजैर खान को भी मार गिराया है। इसके अलावा सुरक्षाबलों ने लश्कर कमांडर का शव भी बरामद कर लिया है।
एडीजीपी विजय कुमार ने कहा कि लश्कर कमांडर उजैर खान को मार दिया गया है। उसके पास से हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान जारी रहेगा, क्योंकि कई इलाके अभी भी बचे हुए हैं। हम जनता से अपील करेंगे कि वे वहां न जाएं। हमारे पास 2-3 आतंकवादियों के बारे में जानकारी थी। संभव है कि हमें तीसरा शव कहीं मिल जाए। अभी आतंकवादियों के शव मिले हैं।
#WATCH | Anantnag: "The search operation will continue as many areas areas are still left...We would appeal to the public to not go there...We had the information about 2-3 terrorists. It's possible that we find the third body somewhere that's why we will complete the search… pic.twitter.com/XvexX56UAh
— ANI (@ANI) September 19, 2023
उन्होंने आगे कहा कि इसलिए हम तलाशी अभियान पूरा करेंगे। हमने लश्कर कमांडर का शव ढूंढ लिया और उसके शव को भी बरामद कर लिया गया है। फिलहाल हम तीसरे शव की तलाश कर रहे हैं। पुलिस अधिकारी ने लोगों को इलाके में न जाने की सलाह दी, क्योंकि वहां जिंदा ग्रेनेड और गोले हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- Anantnag Encounter: अनंतनाग में लापता सैनिक का शव 6 दिन बाद मिला, सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी
इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने पिछले चार दिनों से ऑपरेशन पर चुप्पी साध रखी था। उनका मानना था कि दो से तीन आतंकवादी वन क्षेत्र में छिपे हुए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS