Anantnag Encounter: पंचतत्व में विलीन हुए शहीद मनप्रीत सिंह, बेटे ने सैल्यूट कर दी मुखाग्नि

Anantnag Encounter Live Updates: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के गडोले जंगल में 3 से 4 आतंकियों के होने की जानकारी के बाद सेना और पुलिस ने मंगलवार की शाम संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया था। इसको रात होने पर रोक दिया गया था। वहीं, बुधवार सुबह आतंकियों ने घने जंगल में घात लगाकर सेना के अधिकारियों पर हमला कर दिया। उनकी तरफ से अंधाधुंध फायरिग की गई थी। इसमें19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक, जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट और एक जवान शहीद हो गए। वहीं, एक अन्य जवान अभी लापता है। लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े प्रतिबंधित रेजिस्टेंट फ्रंट ने हमले की जिम्मेदारी ली है। मेजर आशीष ढोंचक का अंतिम संस्कार हरियाणा के पानीपत में किया गया। साथ ही, कर्नल मनप्रीत सिंह का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव भड़ौजियां में किया गया। शहीद के बेटे ने सैल्यूट करके उन्हें मुखाग्नि दी। उन्होंने पापा जय हिंद के नारे भी लगाए। दृश्य देखकर हर किसी की आंखें नम नजर आईं। यहां पढ़िये तमाम अपडेट्स...
Anantnag Encounter Live Updates:
कर्नल मनप्रीत सिंह की पत्नी ने दी अंतिम विदाई
कर्नल मनप्रीत सिंह की पत्नी जगमीत कौर हाथ जोड़कर उन्हें अंतिम विदाई दे रही हैं। पंजाब के मोहाली में उनके पैतृक गांव मुल्लांपुर गरीबदास से वीडिया सामने आया है। अनंतनाग एनकाउंटर में सिंह शहीद हो गए थे।
#WATCH | Jagmeet Kaur, wife of Col Manpreet Singh, folds her hands as she bids him a final goodbye. Visuals from his native village Mullanpur Garibdass in Mohali, Punjab.
— ANI (@ANI) September 15, 2023
Col Singh lost his life in the line of duty while fighting terrorists in J&K's Anantnag. pic.twitter.com/apOVThZKal
बनवारी लाल पुरोहित ने कर्नल सिंह को पुष्पांजलि दी
पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने कर्नल मनप्रीत सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र चढ़ाया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। कर्नल सिंह ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों से लड़ते हुए ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवा दी।
#WATCH | Punjab Governor Banwarilal Purohit lays a wreath on the mortal remains of Col Manpreet Singh and pays tribute to him. Col Singh lost his life in the line of duty while fighting terrorists in J&K's Anantnag.
— ANI (@ANI) September 15, 2023
Visuals from Col Singh's native village Mullanpur Garibdass in… pic.twitter.com/EteJfeKSIT
विपक्ष पर बीजेपी का वार
अनंतनाग में एनकाउंटर पर विपक्षी पार्टियों ने पीएम मोदी पर हमला बोला था। वहीं, आज बीजेपी की तरफ से भी पलटवार किया है । बीजेपी के एक प्रवक्ता ने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि जब देश में ऐसी स्थिति (अनंतनाग मुठभेड़) सामने आ रही है, तब भी कुछ नेता ऐसे बयान देते हैं जो देश के खिलाफ हैं। कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज ने कहा कि भारत को न केवल बातचीत करनी चाहिए, लेकिन पीएम मोदी को ये भी समझने की कोशिश करनी चाहिए कि आतंकियों के मन में क्या चल रहा है। हम इस बयान की निंदा करते हैं। जहां तक फारूक अब्दुल्ला और दूसरे नेताओं की बात है तो उन्होंने भी पाकिस्तान से बातचीत की बात कही है। भारत ने कहा है हजार बार कहा गया है कि बातचीत और आतंक कभी एक साथ नहीं चल सकते। फिर भी, जब सैनिक अपने जीवन का बलिदान दे रहे हैं और जब उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है, तो ऐसे बयान दिए जा रहे हैं, यह न केवल अनुचित है, बल्कि दुखद भी है। भारत इसका मुहतोड़ जवाब देगा।
#WATCH | BJP leader Sambit Patra says, "I am surprised that even when such a situation (Anantnag encounter) is unfolding in the country, a few leaders give statements that are against the country. Congress leader Saifuddin Soz said that India must not only hold talks with… pic.twitter.com/5qqFHhBJHy
— ANI (@ANI) September 15, 2023
कर्नल मनप्रीत सिंह के बेटे ने अपने पिता के पार्थिव शरीर को सलामी दी
कर्नल मनप्रीत सिंह के बेटे ने अपने पिता के पार्थिव शरीर को सलामी दी, जिन्होंने 13 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान देश की सेवा में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। कर्नल मनप्रीत सिंह का अंतिम संस्कार पंजाब के मोहाली के मुल्लांपुर गरीबदास में होगा।
#WATCH | Son of Col. Manpreet Singh salutes before the mortal remains of his father who laid down his life in the service of the nation during an anti-terror operation in J&K's Anantnag on 13th September
— ANI (@ANI) September 15, 2023
The last rites of Col. Manpreet Singh will take place in Mullanpur… pic.twitter.com/LpPOJCggI2
सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा
अनंतनाग एनकाउंटर के बाद सुरक्षा बल जंगल के उन इलाकों को निशाना बनाने के लिए आईईडी का इस्तेमाल कर रहे हैं, जहां उन्हें आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है। इन क्षेत्रों पर नज़र रखने के लिए ड्रोन और क्वाडकॉप्टर लगाए गए हैं।
#WATCH | Kokernag, Anantnag (J&K): Security forces are using IEDs to target those areas in the forest where they suspect terrorists are hiding. Drones and quadcopters are put in place to track down these areas. pic.twitter.com/pUsP8MZjCt
— ANI (@ANI) September 15, 2023
अनंतनाग एनकाउंटर पर महबूबा मुफ्ती का बयान
अनंतनाग एनकाउंटर पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा कि एक जवान की जान चली गई। यह जम्मू-कश्मीर का दुर्भाग्य है कि हमारे जवान इस तरह से अपनी जान गंवाते हैं।
#WATCH | Srinagar: On Anantnag encounter, former CM of J&K and PDP leader Mehbooba Mufti says,"...A young man lost his life...It is the misfortune of J&K that our Jawans lose their lives in such a manner..." pic.twitter.com/A1qxOeJ2xg
— ANI (@ANI) September 15, 2023
कर्नल मनप्रीत सिंह का पार्थिव शरीर उनके गांव लाया गया
कर्नल मनप्रीत सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव मुल्लांपुर गरीबदास लाया गया। कर्नल सिंह ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों से लड़ते हुए ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवा दी थी।
#WATCH | Mohali, Punjab: Col Manpreet Singh's mortal remains brought to his native village Mullanpur Garibdass.
— ANI (@ANI) September 15, 2023
Col. Singh lost his life in the line of duty while fighting terrorists in J&K's Anantnag pic.twitter.com/lh3DzpL54G
सेना का एक और जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान एक और जवान शहीद हो गया है। इससे पहले मुठभेड़ में तीन अधिकारियों के मारे जाने के बाद मृतकों की संख्या 4 हो गई है। चौथे सिपाही की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है। इससे जुड़ी हुई खबर यहां क्लिक कर पढ़ें
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS