Anantnag Encounter: पंचतत्व में विलीन हुए शहीद मनप्रीत सिंह, बेटे ने सैल्यूट कर दी मुखाग्नि

Anantnag Encounter: पंचतत्व में विलीन हुए शहीद मनप्रीत सिंह, बेटे ने सैल्यूट कर दी मुखाग्नि
X
Anantnag Encounter Live: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में तीन वरिष्ठ अधिकारियों के शहीद होने के बाद पूरे देश में आतंकियों के खिलाफ आक्रोश है। सुरक्षाबल और जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकियों के खात्मे के लिए जुटी है। इन्होंने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। जिस जगह पर आतंकियों के छिपे होने की आशंका है, वहां पर ड्रोन से बमबारी भी की है। अनंतनाग एनकाउंटर से जुड़ी तमाम बड़ी अपड़ेट्स के लिए जुड़े रहिये...

Anantnag Encounter Live Updates: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के गडोले जंगल में 3 से 4 आतंकियों के होने की जानकारी के बाद सेना और पुलिस ने मंगलवार की शाम संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया था। इसको रात होने पर रोक दिया गया था। वहीं, बुधवार सुबह आतंकियों ने घने जंगल में घात लगाकर सेना के अधिकारियों पर हमला कर दिया। उनकी तरफ से अंधाधुंध फायरिग की गई थी। इसमें19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक, जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट और एक जवान शहीद हो गए। वहीं, एक अन्य जवान अभी लापता है। लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े प्रतिबंधित रेजिस्टेंट फ्रंट ने हमले की जिम्मेदारी ली है। मेजर आशीष ढोंचक का अंतिम संस्कार हरियाणा के पानीपत में किया गया। साथ ही, कर्नल मनप्रीत सिंह का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव भड़ौजियां में किया गया। शहीद के बेटे ने सैल्यूट करके उन्हें मुखाग्नि दी। उन्होंने पापा जय हिंद के नारे भी लगाए। दृश्य देखकर हर किसी की आंखें नम नजर आईं। यहां पढ़िये तमाम अपडेट्स...

Anantnag Encounter Live Updates:

कर्नल मनप्रीत सिंह की पत्नी ने दी अंतिम विदाई

कर्नल मनप्रीत सिंह की पत्नी जगमीत कौर हाथ जोड़कर उन्हें अंतिम विदाई दे रही हैं। पंजाब के मोहाली में उनके पैतृक गांव मुल्लांपुर गरीबदास से वीडिया सामने आया है। अनंतनाग एनकाउंटर में सिंह शहीद हो गए थे।

बनवारी लाल पुरोहित ने कर्नल सिंह को पुष्पांजलि दी

पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने कर्नल मनप्रीत सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र चढ़ाया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। कर्नल सिंह ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों से लड़ते हुए ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवा दी।

विपक्ष पर बीजेपी का वार

अनंतनाग में एनकाउंटर पर विपक्षी पार्टियों ने पीएम मोदी पर हमला बोला था। वहीं, आज बीजेपी की तरफ से भी पलटवार किया है । बीजेपी के एक प्रवक्ता ने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि जब देश में ऐसी स्थिति (अनंतनाग मुठभेड़) सामने आ रही है, तब भी कुछ नेता ऐसे बयान देते हैं जो देश के खिलाफ हैं। कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज ने कहा कि भारत को न केवल बातचीत करनी चाहिए, लेकिन पीएम मोदी को ये भी समझने की कोशिश करनी चाहिए कि आतंकियों के मन में क्या चल रहा है। हम इस बयान की निंदा करते हैं। जहां तक फारूक अब्दुल्ला और दूसरे नेताओं की बात है तो उन्होंने भी पाकिस्तान से बातचीत की बात कही है। भारत ने कहा है हजार बार कहा गया है कि बातचीत और आतंक कभी एक साथ नहीं चल सकते। फिर भी, जब सैनिक अपने जीवन का बलिदान दे रहे हैं और जब उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है, तो ऐसे बयान दिए जा रहे हैं, यह न केवल अनुचित है, बल्कि दुखद भी है। भारत इसका मुहतोड़ जवाब देगा।

कर्नल मनप्रीत सिंह के बेटे ने अपने पिता के पार्थिव शरीर को सलामी दी

कर्नल मनप्रीत सिंह के बेटे ने अपने पिता के पार्थिव शरीर को सलामी दी, जिन्होंने 13 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान देश की सेवा में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। कर्नल मनप्रीत सिंह का अंतिम संस्कार पंजाब के मोहाली के मुल्लांपुर गरीबदास में होगा।

सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा

अनंतनाग एनकाउंटर के बाद सुरक्षा बल जंगल के उन इलाकों को निशाना बनाने के लिए आईईडी का इस्तेमाल कर रहे हैं, जहां उन्हें आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है। इन क्षेत्रों पर नज़र रखने के लिए ड्रोन और क्वाडकॉप्टर लगाए गए हैं।

अनंतनाग एनकाउंटर पर महबूबा मुफ्ती का बयान

अनंतनाग एनकाउंटर पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा कि एक जवान की जान चली गई। यह जम्मू-कश्मीर का दुर्भाग्य है कि हमारे जवान इस तरह से अपनी जान गंवाते हैं।

कर्नल मनप्रीत सिंह का पार्थिव शरीर उनके गांव लाया गया

कर्नल मनप्रीत सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव मुल्लांपुर गरीबदास लाया गया। कर्नल सिंह ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों से लड़ते हुए ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवा दी थी।

सेना का एक और जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान एक और जवान शहीद हो गया है। इससे पहले मुठभेड़ में तीन अधिकारियों के मारे जाने के बाद मृतकों की संख्या 4 हो गई है। चौथे सिपाही की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है। इससे जुड़ी हुई खबर यहां क्लिक कर पढ़ें

Tags

Next Story