Jammu-Kashmir: कश्मीर घाटी में 81 आतंकी सक्रिय, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

Jammu-Kashmir: कश्मीर घाटी में 81 आतंकी सक्रिय, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
X
Jammu-Kashmir: सुरक्षा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कश्मीर घाटी में 81 आतंकी सक्रीय हैं। सुरक्षा बलों के द्वारा सर्च अभियान जारी है।

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में पिछले दिनों एनकाउंटर में भारतीय सेना के चार जवान शहीद हो गए थे। तब से लेकर अब तक सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। घाटी में सेना के जवान अभी तक मोर्चा संभाले हुए हैं। इस बीच ताजा जानकारी मिली है कि कश्मीर घाटी में 81आतंकी सक्रिय हैं। इसमें से 48 आतंकी पाकिस्तान से हैं। सेना आतंकियों को खत्म करने की कोशिश में जुटी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक, सुरक्षा बल चरमपंथियों के ठिकाने की तरफ आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी पूरी तरह से सेना को कामयाबी नहीं मिल पाई है।

घाटी में 81 आतंकी सक्रिय

सुरक्षा सूत्रों से मिला जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में 81 आतंकी सक्रिय होने की बात सामने आई है, जिसमें से 48 आतंकी पाकिस्तान से हैं। वहीं, दक्षिणी कश्मीर में कुल 56 आतंकी सक्रिय होने की जानकारी मिली है। डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि कोकरनाग के जंगल क्षेत्र में हाइड आइट को 10 से अधिक टीमों ने घेर रखा है। डीजीपी के मुताबिक, अभी भी आतंकी जंगल से निकल नहीं पाए हैं। जानकारी के मुताबिक, ऑपरेशन में सेना के विशेषज्ञ जवानों को तैनात किया गया है। इसमें स्पेशल फोर्सेज, जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंट टेरर विशेषज्ञ भी शामिल है।

4 जवान हुए थे शहीद

बता दें कि 13 सिंतबर को अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरु हुई थी। इस एनकाउंटर में सेना के 19 राष्ट्रीय यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, कंपनी कमांडर मेजर आशीष धौंचक और जम्मू-कश्मीर के डीएसपी हुमायूं मुजम्मिल भट समेत एक और जवान शहीद हो गए। आतंकियों ने इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया था जब सेना ने खुफिया जानकारी के आधार पर उनके ठिकाने की तलाश शुरू की थी। इस दौरान घात लगाकर बैठ आतंकियों ने सेना के जवानों पर गोलियां चला दी।

ये भी पढें: पुरानी संसद में PM Modi का आखिरी भाषण, इसके इतिहास का जिक्र कर हुए भावुक, कहा- मैंने कभी सोचा नहीं था...

Tags

Next Story