अंडमान-निकोबार: गृहमंत्री अमित शाह ने किया कई परियोजनाओं का शिलान्यास, बोले- बोस और वीर सावरकर यहां की हवाओं में हैं

अंडमान-निकोबार (Andaman and Nicobar) में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप से कई परियोजनाओं (foundation stone of many projects) का शनिवार को शिलान्यास किया। उनके साथ इस मौके पर अंडमान के उपराज्यपाल एडमिरल डी के जोशी मौदूद रहे। शाह ने यहां 14 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और 14 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। जिनकी कीमत 299 करोड़ रुपये बताई गई है।
अमित शाह ने परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के मौके पर वीर सावरकर और नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद किया। उन्होंने कहा कि देश में कई सालों तक कई नेताओं की छवि को खराब किया गया। उन्हें इतिहास में वह स्थान नहीं मिला, जो उचित स्थान दिया जाना था। उन्होंने भी अपने प्राणों की आहुति देकर आजादी की लोह को आगे बढ़ाया।
आगे कहा कि जब हम नेताजी के जीवन को देखत हैं तो हमें लगता है कि उनके साथ कुछ तो अन्याय हुआ है। जिस स्थान के वह हकदार थे, वह उन्हें मिला नहीं। ये जगह स्वतंत्रता का तीर्थ स्थान है। मैं देश के सभी युवाओं से अपील करता हूं कि वह एक बार जरूर अंडमान निकोबार की यात्रा करें।
वहीं वीर सावरकर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्हें भी वह उपाधि नहीं मिली जो मिली चाहिए थी। अभी हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीर सावरकर को लेकर कहा था कि उन्होंने गांधी जी के कहने पर क्षमा याचिका दाखिल की थी। उनके इस बयान की विपक्ष ने कड़ी निंदा की थी और शिवसेना ने पूछा था कि मोदी सरकार वीर सावरकर को कब भारत रत्न देने वाली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS