आंध्र प्रदेश: सुरेरीदीपलेम और तंगुतुर स्टेशनों के बीच मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, डिब्बों में लगी आग

आंध्र प्रदेश: सुरेरीदीपलेम और तंगुतुर स्टेशनों के बीच मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, डिब्बों में लगी आग
X
पटरी से उतरे डिब्बे तेल के टैंकर ले जा रहे थे। इस संबंध में रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि इस घटना की वजह से 4 ट्रेनों के रूट परिवर्तित किए गए हैं।

आंध्र प्रदेश में सुरेरीदीपलेम और तंगुतुर स्टेशनों के बीच एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। जिसके बाद ट्रेन के डिब्बों में आग लग गयी। पटरी से उतरे डिब्बे तेल के टैंकर ले जा रहे थे। इस संबंध में रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि इस घटना की वजह से 4 ट्रेनों के रूट परिवर्तित किए गए हैं।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह हादसा बुधवार की रात में लगभग 1 एक बजे हुआ। मालगाड़ी तेल के टैंकर लेकर जा रही थी। अचानक हादसे में छह कोच पटरी से नीचे उतर गए। जो छह डिब्बे पटरी से उतरे उनमें से तीन ट्रैक के नीचे बने पुल पर जाकर गिरे।

अधिकारी ने आगे बताया कि पुल नंबर 542 पर ट्रेन के तीन डिब्बे लटककर गिर गए। घटना के बाद ट्रेन का अगला हिस्सा एक किलोमीटर दूर तक चला गया। पुल के नीचे गिरे डिब्बों में भीषण आग लग गई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। जिन ट्रेनों को उस रूट से गुजरना था उन्हें डायवर्ट कर दिया गया है।

Tags

Next Story