आंध्र प्रदेश: तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ जैसी स्थिति- तीन श्रद्धालु हुए घायल, वीवीआईपी दर्शन पांच दिन....

आंध्र प्रदेश: तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ जैसी स्थिति- तीन श्रद्धालु हुए घायल, वीवीआईपी दर्शन पांच दिन....
X
रिपोर्ट के मुताबिक, टीटीडी के पीआरओ रवि कुमार ने बताया है कि तिरुपति के तीनों टिकट काउंटर पर आज सुबह से ही ज्यादा भीड़ थी।

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के तिरुपति (Tirupati) में तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर (Tirumala Venkateswara Temple) में भगदड़ (Stampede) जैसी स्थिति में कम से कम तीन लोग घायल हो गए। यह घटना उस समय हुई जब सर्व दर्शन टिकट लेने के लिए तीर्थयात्रियों (Pilgrims) की भारी भीड़ मंदिर के टिकट काउंटर पर जमा हो गई, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अधिकारियों ने अब वीवीआईपी दर्शन को पांच दिनों के लिए निलंबित कर दिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, टीटीडी के पीआरओ रवि कुमार ने बताया है कि तिरुपति के तीनों टिकट काउंटर पर आज सुबह से ही ज्यादा भीड़ थी। भगदड़ जैसे हालात होने के बाद तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने तय किया कि श्रद्धालुओं को बिना टिकट के दर्शन के लिए जाने दिया जाए। फिलहाल हालात सामान्य हैं। बता दें कि यहां 'सर्वदर्शनम्' का अर्थ है 'सभी को दर्शन'। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) मंदिर में आने वाले सभी भक्तों को 'दर्शन' के लिए मुफ्त टोकन प्रदान करता है। हालांकि, अधिकारियों ने पिछले दो दिनों से दर्शन के लिए मुफ्त टोकन जारी करना बंद कर दिया था। इस कारण तिरुमाला में बड़ी संख्या में श्रद्धालु रुके थे।

आज सुबह भक्तों ने वहां लगी लोहे की बाड़ को कूदकर मंदिर में प्रवेश करने का प्रयास किया। इससे तिरुमाला मंदिर में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। वहीं इस घटना पर तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने राज्य सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा कि उसका सरोकार केवल प्रसिद्ध तीर्थ स्थान से पैसा कमाने का है। जानकारी के अनुसार, टीटीडी अधिकारियों की लापरवाही के कारण भगदड़ मचने की बात कहने वाले श्रद्धालुओं में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर भी कोरोना वायरस महामारी के दौरान भक्तों के लिए बंद कर दिया गया था। हालांकि इस साल 14 मार्च को कोविड-19 प्रतिबंध हटा दिए गए थे।

श्री वेंकटेश्वर स्वामी वारी मंदिर को तिरुपति बालाजी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। यह मंदिर आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में तिरुपति के पहाड़ी शहर तिरुमाला में स्थित एक हिंदू मंदिर है। मंदिर भगवान विष्णु के एक रूप वेंकटेश्वर को समर्पित है, जिनके बारे में माना जाता है कि वे कलियुग के परीक्षणों और परेशानियों से मानव जाति को बचाने के लिए यहां प्रकट हुए थे। बता दें कि तिरुमाला हिल्स शेषचलम हिल्स रेंज का हिस्सा हैं।

Tags

Next Story