आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश से 25 की मौत, नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश से 25 की मौत, नरेंद्र मोदी ने जताया दुख
X
आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में बारिश ने तबाही जैसा माहौल उत्पन्न कर दिया है। राज्य में पिछले 24 घंटे में इतनी बारिश हुई है कि बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। बता दें इस दौरान दोनों राज्यों से 25 लोगों की मौत हो गई है।

आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में बारिश ने तबाही जैसा माहौल उत्पन्न कर दिया है। राज्य में पिछले 24 घंटे में इतनी बारिश हुई है कि बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। बता दें इस दौरान दोनों राज्यों से 25 लोगों की मौत हो गई है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसके लिए अपनी संवेदना जाहिर की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के चंद्रशेखर राव और वाईएस जगन मोहन रेड्डी से बात की। इस दौरान केंद्र ने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारी बारिश से प्रभावित लोगों के लिए मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।

मदद का किया ऐलान

इस दौरान आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने भी भरोसा दिलाया है कि भारी बारिश से प्रभावित लोगों की हर संभव मदद की जाएगी। इसके लिए उन्होंने शिविरों में शरण लेने वाले लोगों के लिए 500 रुपये प्रति व्यक्ति की भी घोषणा की है। बता दें कि भारी बारिश से प्रभावित लोगों की रक्षा के लिए एनडीआरएफ की 4 टीमों को भी शहर में तैनात कर दिया गया है। इस दौरान एनडीआरएफ की टीम ने अभी तक 1165 लोगों को सुरक्षित बचा लिया है। इसके अलावा एनडीआरएफ की 100 टीमों को भी विभिन्न हिस्सों में जायजा लेने के लिए तैनात किया गया है।

Tags

Next Story