आंध्र प्रदेश: दो महीने में सात बार बेची गई तीन महीने की बच्ची, बाल तस्करी के आरोप में 11 गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक पिता ने अपनी तीन महीने की मासूम बच्ची को चंद पैसे के लालच में बेच दिया। इसके बाद 2 महीने की बच्ची (Month-Old Baby Girl) को कथित तौर पर सात बार बेचा गया। पुलिस (Police) ने इस मामले के संबंध में 11 लोगों (Arrested 11 People) को गिरफ्तार किया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बच्ची को उसके पिता ने पहली बार 70 हजार रुपये में बेचा था। इस मामले का तब खुलासा हुआ जब बच्ची की मां और दादी ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने कहा कि जिस आरोपी ने बच्ची को खरीदा था वह हैदराबाद में मंगलगिरी के दाचेपल्ली का रहने वाला था। पुलिस ने बच्ची को आखिरकार विजयवाड़ा से बचा लिया गया। इसके बाद उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
मंगलगिरी पुलिस स्टेशन के उत्तरी डिवीजन के पुलिस उपाधीक्षक जे रामबाबू ने कहा कि हमने बच्ची को बचाया और उसे सुरक्षित उसके परिजनों को सौंप दिया। मामले का मुख्य आरोपी उसका पिता है, जिसने बच्चे को बेच दिया था। पिता द्वारा बच्ची को बेचे जानें के बाद उसे कई बार अलग-अलग कीमत पर बेचा गया था। एक अधिकारी ने बताया कि अंत में पुलिस द्वारा दोषियों को पकड़ने से पहले बच्ची को 2 लाख 50 हजार रुपये में बेच दिया गया था।
जानें पूरा मामला
मनोज नाम के आरोपी की पत्नी को तीन महीने पहले एक बच्ची हुई थी। उसने बच्ची को नालगोंडा जिले के दमराचारला मंडल के कोंडाप्रोलू गांव की एक विवाहित महिला मेघवत गायत्री उर्फ सरस्वती को 70 हजार रुपये में बेच दिया था। इसके बाद मेघावत गायत्री ने उस बच्ची को 1 लाख 20 हजार रुपये में दिलशुक नगर के भूक्य बालवर्तिराजू को बेच दिया था।
भूक्य बालवर्तिराजू ने बच्ची को नूरजहां नाम के व्यक्ति को 1 लाख 87 हजार रुपये में बेच दिया। फिर नूरजहां ने इस बच्ची को खम्मम जिले के अनुभवु उदय किरण की मदद से 1 लाख 90 हजार रुपये में बेच दिया। फिर उसने बच्ची को विजयवाड़ा बेंज सर्कल के पडाला श्रावणी को 2 लाख रुपये में बेच दिया। पडाला श्रावणी ने बच्ची को विजयवाड़ा की गरिकमुक्कू विजयलक्ष्मी को 2 लाख 20 हजार रुपये में बेच दिया, जिसने आखिरकार बच्चे को पूर्वी गोदावरी जिले के एलुरु के वार्रे रमेश को 2 लाख 50 हजार में बेच दिया।
पुलिस ने आखिरकार बच्ची को बचा कर उसके परिजनों को सौंप दिया और तस्करी के आरोप में 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गुंटूर जिला शहरी पुलिस अधीक्षक आरिफ हफीज ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए पुरस्कारों की घोषणा की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS