Train Accident: Andhra Pradesh के विजयनगरम में दो यात्री ट्रेनों के बीच टक्कर, अब तक 13 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

Train Accident: Andhra Pradesh के विजयनगरम में दो यात्री ट्रेनों के बीच टक्कर, अब तक 13 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल
X
आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में रविवार की शाम बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। यहां दो ट्रेनों के बीच टक्कर हो गई। इसकी वजह से ट्रैन के डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे 9 यात्रियों की मौत हो गई। वहीं 32 लोग घायल बताए जा रहे है।

Andhra Pradesh Train Accident update: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में रविवार की शाम बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। यहां दो ट्रेनों के बीच टक्कर हो गई। इसकी वजह से ट्रैन के डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे 13 यात्रियों की मौत हो गई। वहीं 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे है। इस घटना पर पीएम मोदी ने दुख जताया है और पीएम मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की है। वहीं सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने घायलों और मृतकों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान किया है। फिलहाल, घटना स्थल पर राहत-बचाव का कार्य जारी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार शाम करीब 7 बजे 08504 विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन 08532 विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन से टकरा गई। टक्कर की वजह से विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन के पीछे के दो डिब्बे और विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर का ट्रेन इंजन पटरी से उतर गए। घटना की जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे सीपीआरओ ने बताया कि विजयनगरम से रायगढ़ जा रही एक ट्रेन के उसी मार्ग पर विशाखापत्तनम से पलासा जा रही एक यात्री ट्रेन से टकराने के बाद डिब्बे पटरी से उतर गए। शुरुआती जांच में टक्कर की वजह विशाखापत्तनम-रायगड़ा ट्रेन के सिग्नल का ओवरशूट होना संदिग्ध मानवीय त्रुटि माना जा रहा है। फिलहाल, हादसे की जांच जांच जारी है।

विजयनगरम ट्रेन हादसे के बाद 33 ट्रेन हुई कैंसिल

आंध्र प्रदेश ट्रेन हादसे के बाद 33 ट्रेन कैंसिल हो गई है। वहीं 22 ट्रेनों के मार्ग को बदल दिया गया है। इसके अलावा 11 ट्रेन को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है। इसकी जानकारी ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ बिस्वजीत साहू ने दी है।

पीएम कार्यालय से घटना को लेकर किया गया ट्वीट

पीएम मोदी कार्यालय ने इस घटना को लेकर एक्स पर एक ट्वीट किया है। जिसमें कहा कि पीएम मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति की जानकारी ली। अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। वहीं पीएम ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है।

मुख्यमंत्री ने घटना को लेकर जारी किए निर्देश

वहीं मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने अधिकारियों को तत्काल राहत बचाव के लिए निर्देश दिए है। उन्होंने निकटतम जिलों से घटनास्थल पर एम्बुलेंस भेजने के आदेश जारी किए है। वहीं घायलों को अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आसपास के अस्पतालों में हर तरह की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए है।

मुख्यमंत्री ने किया 10-10 लाख के मुआवजे का ऐलान

सीएम ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की है। यह वित्तीय सहायता उन लोगों के लिए है, जो आंध्र प्रदेश से हैं। वहीं जो दूसरे राज्यों के लोग मारे गए हैं। उनके परिवारों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश के गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 2-2 लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं अन्य राज्यों के गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 50,000 रुपये देने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें-Kerala Blasts Update : केरल में धमाकों से अब तक 12 साल साल की बच्ची समेत 3 की मौत

Tags

Next Story