आंध्र प्रदेश: YSRCP नेता की हत्या, विधायक को बचाने की कोशिश कर रहे 3 पुलिसकर्मी घायल

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में वाईएसआरसीपी (YSRCP) की एक नेता की हत्या कर दी गई है। जिसके बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना प्रदेश में द्वारका तिरुमाला मंडल (Dwaraka Tirumala Mandal) के जी कोठापल्ली गांव (G Kothapalli village) की बताई जा रही है।
यहां पर एक स्थानीय वाईएसआरसीपी नेता की बेरहमी से हत्या की गई है जिस कारण इलाके में तनाव हो गया है। नेता की हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने विधायक तलारी वेंकट राव पर कथित तौर पर हमला कर दिया।
विधायक को बचाने के प्रयास में हाथापाई में कम से कम तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। स्थिति को बिगड़ने से बचाने के लिए और बल को गांव भेजा गया है। गांव के लोगों का आरोप है कि विधायक नेता की हत्या में शामिल है। जानकारी के अनुसार, घायल पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में लेकर जाया गया है।
हालांकि, विधायक अभी भी फंसे हुए हैं और एक स्कूल में शरण लिए हुए हैं। कुछ पुलिसकर्मियों ने उन्हें सुरक्षित किया है। स्थिति तनावपूर्ण होने पर पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और उप महानिरीक्षक पलाराजू घटनास्थल पर पहुंचे हैं। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हत्या के आरोप में कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले की विशेष कोर्ट ने एक 20 वर्षीय के. शशि कृष्णा को एक इंजीनियरिंग छात्रा की हत्या करने के आरोप में सजा सुनाई है।
शशि कृष्णा ने बीते वर्ष गुंटूर शहर में स्वतंत्रता दिवस पर दिनदहाड़े एक बीटेक छात्रा की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। घटना ने बड़े पैमाने पर सार्वजनिक आक्रोश पैदा कर दिया था। जिसके बाद राज्य सरकार ने मामले की त्वरित सुनवाई के लिए एक विशेष कोर्ट का का गठन किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS