Congress नेता अनिल एंटनी ने BBC Documentary का किया था विरोध, एक दिन बाद देना पड़ा इस्तीफा, लगाए यह आरोप

Congress नेता अनिल एंटनी ने BBC Documentary का किया था विरोध, एक दिन बाद देना पड़ा इस्तीफा, लगाए यह आरोप
X
केरल के पूर्व सीएम एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री का विरोध किया था। एक दिन बाद ही उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल के पूर्व सीएम एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री का विरोध करने के एक दिन बाद पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उनका कहना है कि कांग्रेस उनकी आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है, जिसके चलते उन्होंने कांग्रेस छोड़ने का फैसला किया है। यही नहीं, उन्होंने अप्रत्यक्ष तरीके से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी सवाल उठाए है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एके एंटनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'मैंने कांग्रेस में अपनी भूमिकाओं से इस्तीफा दे दिया है। बोलने की आज़ादी के लिए लड़ने वालों द्वारा असहिष्णु एक ट्वीट को वापस लेने की मांग की, जिसे मैंने मना कर दिया है।' उन्होंने आगे लिखा कि प्यार को बढ़ावा देने के लिए यात्रा का समर्थन करने वालों द्वारा नफरत/गालियों की दीवार! पाखंड तेरा नाम है! ज़िंदगी चलती रहती है।'

बोले- मुझे रातभर धमकी भरी कॉल और संदेश आए

अनिल एंटनी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पिछले 24 घंटों में बहुत कुछ हुआ है। खासकर कांग्रेस के कुछ हिस्सों से मुझे बेहद आहत किया गया है। उन्होंने कहा कि मेरे ट्वीट के बाद मुझे रात भर धमकी भरे कॉल और नफरत भरे संदेश मिल रहे थे। मैं जहां से आता हूं, मुझे नहीं लगता कि ये वे लोग हैं, जिनके साथ मुझे काम करना चाहिए। यह देखना बहुत निराशाजनक है कि यह कहां पहुंच गया है।

उन्होंने कहा कि यह बहुत निराशाजनक है क्योंकि आपके पास आपके नेता राहुल गांधी हैं, जो कन्याकुमारी से कश्मीर तक प्यार का संदेश फैला रहे हैं और उनके समर्थक उनके द्वारा हासिल की जा रही हर चीज को तोड़ रहे हैं। एंटनी ने कहा कि इस्तीफा देना यह मेरा व्यक्तिगत निर्णय है। मुझे लगता है कि यह कार्रवाई का सही तरीका है। उन्होंने कहा कि इस्तीफा देने की चर्चा उन्होंने अपने पिता से नहीं की, केवल इस्तीफा भेज दिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि नेतृत्व इस इस्तीफे को स्वीकार करेगा क्योंकि मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस में मेरे लिए जगह है।

बीबीसी डॉक्यूमेंट्री का किया था विरोध

अनिल एंटनी ने मंगलवार को वर्ष 2002 के गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री का विरोध किया था। उन्होंने कहा कि बीबीसी की विचारधारा ब्रिटिश है और इस विचारधारा को भारतीय संस्थानों पर प्रभावी होने से देश की एकता और संप्रभूता कमजोर होगी। उनका यह बयान ऐसे समय आया था, जब केरल कांग्रेस ने राज्य पार्टी की विभिन्न इकाइयों की ओर से बीबीसी की इस विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की घोषणा की थी। अब अनिल एंटनी ने इस्तीफा देकर सवाल उठाए हैं कि बोलने की आजादी के लिए लड़ने वाले मुझे चुप कराने का दबाव बना रहे थे, जिसके चलते इस्तीफा देना उचित समझा।

बता दें कि अनिल एंटनी कांग्रेस की केरल इकाई के डिजिटल संचार का जिम्मा संभाल चुके हैं। उनके पिता एके एंटनी केरल के पूर्व सीएम रह चुके हैं। ऐसे में अनिल एंटनी का पार्टी से इस्तीफा देना पार्टी के लिए बड़ा नुकसानदायक साबित हो सकता है।

Tags

Next Story