Ankita Murder: बीजेपी का एक्शन, आरोपी पुलकित के पिता विनोद आर्य और भाई को पार्टी से किया निष्कासित

उत्तराखडं के ऋषिकेश में अंकिता भंडारी की हत्या के मामले (Uttarakhand's Ankita Bhandari murder case) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक बड़ा एक्शन ले लिया है। बीजेपी ने शनिवार को अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में आरोपी पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य (Vinod Arya) और उसके भाई अंकित आर्य को पार्टी से बाहर निकाल दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबित, बीजेपी ने तत्काल प्रभाव से विनोद आर्य को निष्कासित कर दिया है और साथ ही उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष पद से भी हटा दिया है। पार्टी ने प्रेस रिलीज कर इसकी जानकारी दी है। उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश महासचिव राजेंद्र सिंह बिष्ट के नाम जारी पत्र में कहा गया है कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अंकिता की हत्या का संज्ञान लेते हुए हरिद्वार के रहने वाले डॉ विनोद आर्य व उनके पिता अंकित आर्य को भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित कर दिया है। जनता पार्टी तत्काल प्रभाव से कर लिया है।
अंकिता भंडारी हत्याकांड पर सख्ती दिखाते हुए सीएम धामी ने एसआईटी का गठन कर दिया है। सीएम ने कहा कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। जानकारी के लिए बता दें कि नहर से अंकिता का शव बरामद हो चुका है। अंकिता 18 सितंबर से लापता थी और 22 सितंबर को उसका शव मिलने के बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि उसकी हत्या की गई है। इस हत्याकांड में शामिल तीनों आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया।
बता दें कि इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी भाजपा नेता और राज्य के पूर्व मंत्री विनोद आर्य का बेटा पुलकित आर्य है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि पुलकित और उसके दो अन्य साथियों ने अंकिता भंडारी की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया था। उत्तराखंड पुलिस ने फेसबुक के जरिए जानकारी दी कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पौड़ी के श्रीकोट की रहने वाली अंकिता गंगा भोगपुर इलाके के वंतारा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थी और 19 सितंबर से लापता थी। आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलकित आर्य समेत 3 को गिरफ्तार किया जा चुका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS