अंकिता मर्डर केस में अब प्रियंका गांधी ने धामी सरकार को घेरा, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर पूछा ट्वीट कर सवाल

उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक 19 साल की अंकिता के हत्याकांड मामले (Ankita Murder Case) पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) की सरकार के द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर अब कांग्रेस (Congress) ने भी निशाना साधा है। पहले अंकिता पिता ने सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाए थे।
प्रियंका गांधी ने धामी सरकार को घेरा
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने अंकिता हत्याकांड मामले पर राज्य सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इस कथित मामले की सुनवाई फास्टट्रैक कोर्ट में होनी चाहिए। ट्वीट में लिखा कि अंकिता के साथ दिल दहलाने वाली घटना घटी है। लेकिन इतनी बड़ी घटना के बाद भी प्रशासन केवल दिखावटी कार्रवाई तक सीमित है।
इसी कड़ी में आगे लिखा कि आप सोचिए उन माता पिता के बारे में, उनके और क्या गुजर रही होगी। परिजन लगातार सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर घटना स्थल से सबूतों को क्यों मिटाया जा रहा है। अभी तक पूरी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट परिजनों को क्यों नहीं सौंपी गई है। सरकार को गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए।
उत्तराखंड में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन
जानकारी के लिए बता दें कि अंकिता की हत्या के बाद उत्तराखंड में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। श्रीनगर में तो हाईवे को ही जाम कर दिया है। बीते शनिवार को अंकिता का शव चिल्ला नहर से बरामद हुआ और उसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
विनोद आर्य का आया बेटे के समर्थन में बयान
वहीं आरोपी पुलकित के पिता विनोद आर्य ने कहा कि आरोपी पुलकित के पिता पूर्व बीजेपी नेता विनोद आर्य ने रविवार को कहा कि उनका बेटा सीधा साधा बालक है यानी सिंपल बॉय बताया है। उसे सिर्फ अपने काम की चिंता है। मैं अपने बेटे पुलकित और मरने वाले लड़की के लिए न्याय चाहता हूं। वह इस तरह की गतिविधियों में नहीं शामिल होगा। आगे कहा कि पुलकित काफी लंबे समय से अलग रह रहा था।
अंकिता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई सामने
बीजेपी से सस्पेंड नेता विनोद आर्य ने कहा पुलकित आर्य पर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि सीधा साधा बालक है। विनोद आर्य का ये बयान विरोध प्रदर्शन के बीच आया है। वहीं आंकिता भंडारी के परिवार ने बेटी का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है। प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत पानी में डूबने की वजह से हुई है। वहीं शरीर पर कई घाव भी मिले हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS