महाराष्ट्र सरकार की शराब नीति के खिलाफ समाजसेवी अन्ना हजारे ने किया भूख हड़ताल का ऐलान, जानें क्या कहा

महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) द्वारा सुपरमार्केट और वॉक-इन स्टोर में शराब की बिक्री की अनुमति देने के फैसले के खिलाफ समाजसेवी अन्ना हजारे (Anna Hazare) ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल का ऐलान कर दिया है। सीएम उद्धव ठाकरे को राज्य सरकार की नई आबकारी नीति को वापस लेने की मांग की जा रही है।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र में शराब को सुपरमार्केट और वॉक-इन स्टोर बेचने के अपने फैसले के खिलाफ 14 फरवरी से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का ऐलान कर दिया है। अन्ना हजारे ने बुधवार को सीएम उद्धव ठाकरे को राज्य सरकार की नई आबकारी नीति को वापस नहीं लेने के लिए दोबारा पत्र भेजा।
Social activist Anna Hazare announces an indefinite hunger strike from 14 February against the Maharashtra government over its decision to sell wine supermarkets and walk-in stores. pic.twitter.com/Zv79JD8iYm
— ANI (@ANI) February 9, 2022
उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें यह पत्र शराब नीति पर पुनर्विचार करने के लिए लिखा। अगर वे नहीं माने तो 14 फरवरी से मैं अनशन पर बैठूंगा। अन्ना ने यह भी कहा कि मैंने इस संबंध में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को पत्र भी लिखा है। लेकिन उनकी तरफ से भी कोई जवाब नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि क्या सरकार नहीं सोचती कि इससे महिलाओं को नुकसान हो सकता है।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में सुपरमार्केट और किराना स्टोर में शराब की बिक्री की इजाजत दे दी गई है। इसके लिए राज्य कैबिनेट ने प्रस्ताव पारित किया है। ठाकरे सरकार के इस फैसले को लेकर महाराष्ट्र की सियासत में कोहराम मच गया है। भाजपा ने भी इस फैसले की आलोचना की थी। फैसले की आलोचना करते हुए भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र को कीचड़ राष्ट्र बनाने का भी आरोप लगाया। यह सरकार शराब को राज्य में बढ़ावा दे रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS