Sonali Phogat Murder Case: सोनाली फोगाट हत्या मामले में एक और ड्रग पैडलर गिरफ्तार, पढ़ें अबतक का अपडेट

सोनाली फोगाट हत्या मामले (Sonali Phogat murder case) में रविवार को पुलिस (Police) ने एक और ड्रग पैडलर (Drug Peddler) को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस ने सुबह पहले ड्रग पैडलर को पकड़ा था। अब तक इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 2 मुख्य आरोपियों को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गोवा पुलिस इस मामले में अब तक दो ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में सोनाली फोगाट के पीए समेत चार लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। गोवा की एक कोर्ट ने शनिवार को बीजेपी नेता की हत्या के मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया था।
अंजुना पुलिस ने शनिवार को आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह को जिला कोर्ट में पेश किया था। इस मामले पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोर्ट ने दोनों को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। ये दोनों सोनाली के साथ 22 अगस्त को हरियाणा से गोवा आए थे। 42 साल की फोगाट को 23 अगस्त की सुबह उत्तरी गोवा जिले के अंजुना के सेंट एंथोनी अस्पताल में होटल से मृत लाया गया था। पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि सांगवान और सिंह ने कथित तौर पर सिंथेटिक ड्रग्स दिया था। जिसकी मात्रा 1.5 ग्राम थी। सांगवान ने अपना गुनहा कबूल लिया था।
सबसे पहले डॉक्टरों ने कहा कि सोनाली को दिल का दौरा पड़ा था। लेकिन उसके भाई ने आरोप लगाया कि पीए सुधीर सागवान और सुखविंदर सिंह ने हत्या की है। इसको लेकर गोवा पुलिस को लिखित शिकायत भी दी थी। पुलिस के अनुसार, सांगवान और सिंह को ड्रग्स देने वाले पैडलर को भी गिरफ्तार कर लिया है और पब कल्ब के मालिक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन सभी से पूछताछ की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS