Shraddha Murder Case में खुला एक और राज, सबूत मिटाने के लिए आफताब गया था समुद्र किनारे

Shraddha Murder Case में खुला एक और राज, सबूत मिटाने के लिए आफताब गया था समुद्र किनारे
X
दिल्ली (Delhi) में श्रद्धा के 35 टुकड़े करने वाले हत्यारे आफताब (Aftab) को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है।

दिल्ली (Delhi) में श्रद्धा के 35 टुकड़े करने वाले हत्यारे आफताब (Aftab) को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। सभी सबूतों को बड़ी ही चालाकी से मिटाने वाले आरोपी ने हत्या के बाद समुद्र की रेकी की थी। इतना ही नहीं इसका खुलासा समुद्र किनारे रहने वाले एक मछुआरे से मिली जानकारी से हुआ है। अफताब ने पूछा था कि किस इलाके में सीसीटीवी नहीं लगा है। यानी वो सबूतों को मिटाने के लिए काम कर रहा था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई के समुद्र से सटे इलाकों में कहां-कहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। इसकी पूरी जानकारी आफताब ने ली थी। श्रद्धा की मौत से जुड़े कई सबूत समुद्र में फेंक दिए हैं। श्रद्धा का मोबाइल फोन भायंदर बे में फेंकने से पहले आफताब ने इस पूरे इलाके की रेकी भी की। रेकी के दौरान वह एक मछुआरे से मिला था और इलाके में सीसीटीवी कैमरों को लेकर पूछताछ भी की थी।

आफताब ने पूरी जानकारी लेने के बाद श्रद्धा का मोबाइल खाड़ी में फेंक दिया। पुलिस को शक है कि 3 नवंबर को जब आफताब को मानिकपुर थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया, तो श्रद्धा का फोन उसके पास था। लेकिन पूछताछ के बाद जब उसे लगा कि वह फंस सकता है। तो उसने वापस जाते समय श्रद्धा का मोबाइल फोन खाड़ी में फेंक दिया। पुलिस को यह भी शक है कि पूछताछ के दौरान आफताब ने बे में मोबाइल फेंकने की गलत जगह बताई। श्रद्धा के मोबाइल फोन के साथ ही आफताब ने हत्या से जुड़े कई अन्य सबूत भी भायंदर बे में फेंके होंगे।

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने कहा कि श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला का गुरुवार को डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में नार्को टेस्ट किया गया। आफताब को तिहाड़ जेल से सुबह करीब 8.40 बजे अस्पताल परिसर लाया गया, जहां सुबह करीब 10 बजे तक नार्को टेस्ट चला। जिसके बाद उसे निगरानी में रखा गया। नार्को टेस्ट की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। नार्को से पहले पॉलीग्राफ टेस्ट भी हुआ था।

Tags

Next Story