एंटी करप्शन ब्यूरो ने जब्त की 70 करोड़ की अवैध संपत्ति, तेलंगाना पुलिस के एक अधिकारी के पास से हुई बरामद

एंटी करप्शन ब्यूरो ने कई स्थानों पर छापेमारी के बाद 70 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। जानकारी मिल रही है कि इतनी बड़ी रकम तेलंगाना के एक पुलिस अधिकारी के पास से बरामद की गई है।
प्रमोशन के बाद बने थे असिस्टेंट कमिश्नर
नरसिम्हा रेड्डी का हाल ही में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर प्रमोशन हुआ है। इसके बाद उनकी नियुक्ति मल्काजगिरी में की गई। जानकारी मिल रही है कि अधिकारी को स्पेशल कोर्ट के सामने पेश कर दिया गया है। साथ ही उनके रिमांड की मांग भी की जा रही है। बता दें कि नरसिम्हा रेड्डी की संपत्ति की जानकारी के लिए एसीबी ने 25 स्थानों पर छापेमारी की थी। इसके बाद एसीबी ने ये बड़ा खुलासा किया है।
आईएमएस (Insurance Medical Services) की पूर्व निदेशक देविका रानी की भी संपत्ति जब्त
बता दें कि हाल ही में एसीबी ने छापेमारी कर आईएमएस (Insurance Medical Services) की पूर्व निदेशक देविका रानी की भी संपत्ति जब्त की थी। इस दौरान एसीबी ने देविका रानी की 3.75 करोड़ की अघोषित संपत्ति जब्त की थी। इसके अलावा एसीबी ने ईएसआई फार्मासिस्ट नागा लक्ष्मी की भी 72 लाख की संपत्ति जब्त की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS