बड़ी खबर: अगले 48 घंटों में हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी होगा भारत सरकार की गिरफ्त में, एंटीगुआ के पीएम ने दिया इशारा

बड़ी खबर: अगले 48 घंटों में हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी होगा भारत सरकार की गिरफ्त में, एंटीगुआ के पीएम ने दिया इशारा
X
पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी अभी हाल ही में एंटीगुआ से लापता हो गया था। जबकि दूसरी तरफ नीरव मोदी अभी लंदन की जेल में बंद है। चोकसी एंटीगुआ और बारबुडा की नागरिकता लेने के लिए साल 2018 से यहां पर रह रहा था।

पंजाब नेशनल बैंक से घोटाला कर विदेश भागे भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ऐसे में अब संकेत मिले हैं कि जल्दी उसको भारत लाया जा सकता है। एंटीगुआ और बारबुडा के प्रधानमंत्री ने बड़ा संकेत देते हुए भारत भेजने को लेकर बयान दिया है। सूत्रों के मुताबिक, अगले 48 घंटे में मेहुल चौकसी भारत की गिरफ्त में होगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डोमिनिका में गिरफ्तार हुए हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को लेकर एंटीगुआ और बारबुडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन (Gaston Browne) ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि एंटीगुआ लाने के बजाय मेहुल चोकसी को सीधे भारत भेजा जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि सब कुछ ठीक रहा नियमों के मुताबिक तो अगले 48 घंटे में मेहुल भारत में होगा।

प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन भारत के संपर्क

बता दें कि एंटीगुआ से मेहुल चोकसी लापता हो गया था और उसके बाद उसे डोमिनिका की क्रिमिनल इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट टीम ने गिरफ्तार किया। उसके बाद कई घंटों तक मेहुल चोकसी से पूछताछ की गई। गैस्टन ब्राउन ने बताया कि वह भारत और डोमिनिका सरकार से लगातार संपर्क में हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि चोकसी को एंटीगुआ वापस लाने के बजाय भारत भेजा जा सकता है। डोमिनिका इस मामले में पूरी तरह से मदद कर रहा है और यदि सब कुछ नियमों के हिसाब से चलता रहा तो अगले 48 घंटे में मेहुल चोकसी भारत में होगा। गैस्टन ब्राउन ने आगे कहा कि उन्होंने डोमिनिका सरकार और वहां के लीगल डिपार्टमेंट से अनुरोध किया है कि चोकसी को एंटीगुआ वापस भेजने के बजाए सीधे भारत भेजा जाए।

2018 से एंटीगुआ में था

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी अभी हाल ही में एंटीगुआ से लापता हो गया था। जबकि दूसरी तरफ नीरव मोदी अभी लंदन की जेल में बंद है। चोकसी एंटीगुआ और बारबुडा की नागरिकता लेने के लिए साल 2018 से यहां पर रह रहा था। लापता होने की तलाश के बाद येलो नोटिस जारी कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

Tags

Next Story