Antilia Case: महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख नहीं देंगे इस्तीफा, सीएम उद्धव ठाकरे शरद पवार से मिले

एंटीलिया केस (Antilia Case) में अब सचिन वजे के बाद शिवसेना (Shiv Sena) के नेताओं के नाम भी सामने आए हैं। सचिन वजे (Sachin Vaje) की गिरफ्तार के बाद मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार बचाव में उतर आई हैं। वहीं सचिन वजे के सट्टेबाजों से कनेक्शन होने के बीजेपी ने दावे किए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सचिन वजे मामले पर महाराष्ट्र सरकार ने बैठक बुलाई है। एनसीपी नेता शरद पवार भी बैठक में पहुंचे। खबर है कि अनिल देशमुख गृह मंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे। एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि अनिल देशमुख के इस्तीफे की संभावना नहीं है। गृह मंत्री के इस्तीफे का कोई सवाल ही नहीं उठता।
शरद पवार ने की सीएम उद्धव से मुलाकात
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने अनिल देशमुख के इस्तीफे की संभावना से इनकार कर दिया है। एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल से मीडिया ने इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे का कोई सवाल ही नहीं था। इस बीच मुंबई के वाईबी सेंटर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की एक बैठक हुई। शरद पवार की मौजूदगी में होने वाली बैठक में प्रमुख एनसीपी नेता भी मौजूद रहे।
सचिन वजे को गिरफ्तार किए जाने के बाद से सरकार और पुलिस हाई अलर्ट पर है। विपक्ष ने विधानसभा का बहिष्कार करने का आह्वान किया है। इससे पहले वन मंत्री संजय राठौर को पूजा चव्हाण आत्महत्या मामले में इस्तीफा देना पड़ा था। अब मनसुख हिरेन मौत मामले में सदन के अंतिम दिन भाजपा ने भी सरकार से जमकर सवाल पूछे। पिछले कुछ सालों से सरकार ने कई ऐसे मामलों को देखा है जहां सरकार मुश्किल में रही है। ये सभी मामले गृह विभाग से संबंधित हैं।
बीजेपी का उद्धव ठाकरे पर निशाना
वहीं इस मामले में भाजपा नेता नितेश राणे ने सचिन वजे को लेकर एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि हमारे पास जानकारी है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार बुधवार से मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सीएम ने आज उनसे मुलाकात की। सीएम के पास पहले पवार साहब से मिलने का समय नहीं था, लेकिन उनके पास अभिनेता आमिर खान के साथ शुक्रवार रात को डिनर करने का वक्त था। साथ ही कहा कि सचिन वजे के सट्टेबाजों से कनेक्शन हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS