केंद्र सरकार का फैसला, J&K में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए अनुराग ठाकुर को बनाया गया बीजेपी प्रभारी

जम्मू कश्मीर में इसी महीने से स्थानीय निकाय चुनाव की शुरुआत होने वाली है। इस चुनावी के मद्देनजर केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने आगामी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए पार्टी के चुनाव प्रभारी के रूप में वित्त राज्य मंत्री और भाजपा नेता अनुराग ठाकुर नियुक्त किए गए।
MoS Finance and BJP leader Anurag Thakur (file photo) appointed as the election incharge of the party for the upcoming local body elections in Jammu and Kashmir. pic.twitter.com/nIZKXu4Owa
— ANI (@ANI) November 15, 2020
दरअसल, जम्मू कश्मीर में 28 नवंबर से 19 दिसंबर तक स्थानीय निकाय चुनाव होने वाला है। इस स्थानीय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जम्मू-कश्मीर के स्थानीय निकाय चुनावों के लिए कुल तीन नेताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी है।
जिसमें वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को चुनाव प्रभारी बनाया गया है। वहीं, राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन और हरियाणा के सांसद संजय भाटिया को चुनाव का सह प्रभारी बनाया है। राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।
बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद का चुनाव हो रहा है। जिला विकास परिषद, पंचायतों और स्थानीय निकायों के कुल आठ चरणों में चुनाव होंगे। ये चुनाव 28 नवंबर से 19 दिसंबर तक होंगे।
जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव पार्टी चिन्ह पर होंगे। जबकि पंचायत और निकाय उपचुनाव पार्टी चिन्ह पर नहीं होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS