Budget Session 2023: अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर कसा तंज, बोले- लोकसभा में उपस्थिति कम, विदेशों में...

संसद के बजट सत्र की दूसरी बैठक जारी है, लेकिन सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर हमलावर हैं। मंगलवार सुबह बजट सत्र की बैठक शुरू होने से पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान को लेकर उन पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान ठाकुर ने कहा, राहुल गांधी कहते हैं कि उन्हें सदन में बोलने नहीं दिया जाता है और माइक बंद कर दिया जाता है, लेकिन Lok Sabha में उनकी उपस्थिति संसद में सांसदों की औसत उपस्थिति से कम है।
Rahul Gandhi goes abroad and insults the country. He should come to the Parliament and apologise to the nation. He says that he is not allowed to speak in Parliament but his attendance in Lok Sabha is lower than the average attendance of MPs in Parliament: Union minister Anurag… https://t.co/69412Y5U66 pic.twitter.com/wPb21GzMxK
— ANI (@ANI) March 14, 2023
कांग्रेस जानती है भ्रष्टाचार की कला
केंद्रीय मंत्री Anuragh Thakur ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस कला के माध्यम से भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचार की कला को अच्छी तरह से जानती है। वे देश के खिलाफ एक अभियान चला रहे हैं। ठाकुर ने आगे कहा कि Cambridge का रोना बंद करो और भारत आओ और यहां के लोगों से माफी मांगो।
विपक्ष का भाजपा पर निशाना
Central Government पर हमला करते और राहुल गाधी का बचाव करते हुए कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सरकार संसद नहीं चलाना चाहती है। साथ ही, अधीर रंजन चौधरी ने सवाल किया कि क्या कभी ऐसा देखा गया है कि सत्ताधारी दल के सभी सदस्य संसद को रोकने के लिए हंगामा करते हैं। Rahul Gandhi को माफी मांगने के बजाय केंद्र सरकार को माफी मांगनी चाहिए।
बजट सत्र के दौरान, अन्य विपक्षी दल भी केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस, बीआरएस और आप के सांसदों ने अदाणी मुद्दे पर संसद में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना दिया और जेपीसी की कमेटी के गठन करने की मांग की है। इसी के साथ ही आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग पर शून्यकाल नोटिस दिया। विपक्ष का यह भी आरोप है कि राहुल गांधी का मुद्दा उठाकर सरकार अदाणी मामले से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS