फारूक अब्दुल्ला के बयान पर अनुराग ठाकुर का पलटवार, बोले- जब सर्जिकल स्ट्राइक की तब ऐसे ही लोगों ने ...

फारूक अब्दुल्ला के बयान पर अनुराग ठाकुर का पलटवार, बोले- जब सर्जिकल स्ट्राइक की तब ऐसे ही लोगों ने ...
X
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले 1.5 साल में रिकॉर्ड आतंकवादियों को मार गिराया गया।

जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। अनुराग ठाकुर के अलावा केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) ने भी एनसी नेता के बयान पर निशाना साधा है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले 1.5 साल में रिकॉर्ड आतंकवादियों को मार गिराया गया। मज़बूत प्रधानमंत्री भी है। जब सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की तब ऐसे ही लोग प्रश्न चिन्ह खड़ा करते थे और पाकिस्तान से बात करने की बात करते थे।

पाकिस्तान इतना पसंद है तो उन्हें वहीं बसना चाहिए

वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के बयान पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि वह कई बार कह चुके हैं कि भारत को पाकिस्तान से बात करनी चाहिए। अगर उन्हें पाकिस्तान इतना पसंद है तो उन्हें वहीं बसना चाहिए।

फारूक अब्दुल्ला ने दिया था ये बयान

आपको जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हुए आतंकी हमले में तीन सुरक्षाबल शहीद हो गए थे। पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने इस आतंकी हमले पर शोक प्रकट किया था। साथ ही उन्हें सरकार से कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में शांति का रास्ता तलाश करने के लिए पाकिस्तान से बातचीत करे। अब्दुल्ला के बयान पर अब संग्राम शुरू हो गया है।

Tags

Next Story