सोनिया गांधी की चिंताएं हम समझ सकते हैं, वे गांधी परिवार के बाहर नहीं देखतीं: अनुराग ठाकुर

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) पर निशाना साधा है। साथ ही उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी एक ही परिवार तक सीमित रहेगी?
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने कमान संभाली तो जमानत जप्त हो गई। अब एक बार फिर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) कमान संभालने वाली हैं, लेकिन कांग्रेस को लेकर एक ही प्रश्न उठता है कि क्या कांग्रेस एक ही परिवार तक सीमित रहेगी?
पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को कोई सीट नहीं मिली
बीजेपी नेता ने आगे कहा कि सोनिया गांधी जी की चिंताएं हम समझ सकते हैं। क्योंकि वे गांधी परिवार (Gandhi Family) के बाहर नहीं देखती हैं। परिवार के भी सब लोग कोशिश करके देख चुके हैं, खाते खुल नहीं रहे हैं जमानत जप्त हो चुकी है। राहुल गांधी ने कार्यभार संभाला लेकिन पश्चिम बंगाल में उन्हें कोई सीट नहीं मिली। प्रियंका गांधी ने यूपी की कमान संभाली लेकिन जमानत गंवा दी और केवल 2 सीटें जीतीं। अब फिर सोनिया गांधी पार्टी की कमान संभालने वाली हैं।
सीपीपी की बैठक में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई
अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की आज संसद में एक बैठक की अध्यक्षता की। कांग्रेस ट्विटर के मुताबिक कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की बैठक में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS