जम्मू कश्मीर में 27 हजार करोड़ रुपए के निवेश को मंजूरी, जानें The Kashmir Files पर क्या बोले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

जम्मू कश्मीर में 27 हजार करोड़ रुपए के निवेश को मंजूरी, जानें The Kashmir Files पर क्या बोले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा
X
लोकसभा में जम्मू कश्मीर के विकास के लिए 27,000 करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

संसद सत्र (Parliament Session) के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने लोकसभा में जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) को लेकर बड़ी जानकारी देते हुए कहा कि 27,000 करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। सदन में कहा कि जम्मू-कश्मीर में 7,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं चल रही हैं और आगे के विकास के लिए निवेश के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

लोकसभा में नितिन गडकरी ने आगे कहा कि जोजिला टनल के अंद -8 डिग्री सेल्सियस तापमान में करीब 1000 लोग काम कर रहे हैं। दिल्ली-अमृतसर-कटरा हाईवे पर काम शुरू हो चुका है। साल 2022 के अंत तक हम श्रीनगर से 20 घंटे में मुंबई पहुंच सकेंगे।

कश्मीर के विकास के लिए 27,000 करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव को मंजूरी देने पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि यहां पर 70 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा निवेश आएगा। आजादी के बाद से 6 महीने पहले तक सिर्फ 15 हजार करोड़ रुपए का निवेश हुआ था। इससे विकास होगा और लोगों को नौकरी के अवसर मिलेंगे।

उपराज्यपाल ने पीएम मोदी की खुलकर की तारीफ

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि यह सच है कि हमारे यहां बड़े निजी खिलाड़ी नहीं हैं। हमने हाल ही में अपोलो के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। वे जम्मू में अस्पताल बनाने जा रहे हैं। हमारे पास श्रीनगर के लिए भी 3-4 प्रस्ताव हैं। मुझे लगता है कि वे जल्द ही परिणाम दिखाएंगे। एक बार यहां केवल 3 मेडिकल कॉलेज थे। लेकिन अब पीएम ने 7 नए मेडिकल कॉलेज के लिए कहा है। राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। यहां स्थिति अब बदलेगी।

द कश्मीर फाइल्स पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की प्रतिक्रिया

मुझे लगता है कि पीएम ने अच्छा सोचा और बोला है। किसी की राय अलग हो सकती है। अगर कोई अलग फिल्म बनाना चाहता है, तो उसे ऐसा करने का अधिकार है। इससे बेहतर देश आपको और कहां मिलेगा। जहां आप जो चाहे कह और कर सकते हैं। अगर कोई फिल्म बनाता है, तो उसका नजरिया होता है। मुझे लगता है कि यह अच्छा है कि कई चीजें, जो लोग नहीं जानते थे। द कश्मीर फाइल्स के जरिए लोगों को एक नई नॉलेज मिली है।

Tags

Next Story