US Ambassador POK Visit: अमेरिकी राजदूत के POK दौरे पर भारत ने जताई चिंता, कहा- हमारी संप्रभुता का सम्मान करें

US Ambassador POK Visit: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में अमेरिकी राजदूत के दौरे पर भारत ने चिंता जताई है। इसको लेकर भारत ने आज गुरुवार को संयुक्त राज्य अमेरिका के समक्ष चिंता जताई है। बता दें कि पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत डोनाल्ड ब्लोम के गिलगित-बाल्टिस्तान के दौरे और वहां के स्थानीय लोगों से बातचीत के बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया।
इस संबंध में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि जम्मू और कश्मीर के पूरे केंद्र शासित प्रदेश को भारत का अभिन्न अंग होने पर हमारी स्थिति सर्वविदित है। हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हमारी संप्रभुता और अखंडता का सम्मान करने का आग्रह करना चाहेंगे।
वही, इस विवाद बढ़ने पर भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी से भी उनके साथी राजनयिक की पीओके यात्रा के बारे में यही सवाल पूछा गया। गार्सेटी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर मुद्दे को भारत और पाकिस्तान द्वारा द्विपक्षीय रूप से हल किया जाना चाहिए, न कि अमेरिका सहित किसी तीसरे पक्ष द्वारा।
यह भी पढ़ें:- India-Canada Row: विवाद के बीच कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का आया बयान, बोले- स्थिति को बढ़ाना नहीं चाहते
बता दें कि ब्लोम ने पीओके में गिलगित और बाल्टिस्तान की छह दिवसीय 'गुप्त' यात्रा की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्लोम ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और गिलगित में स्थानीय और सरकारी अधिकारियों से मुलाकात की।
अमेरिकी कांग्रेस सदस्य पिछले साल किया था दौरा
वहीं, इससे पहले पिछले साल अप्रैल में अमेरिकी कांग्रेस सदस्य इल्हान उमर ने पीओके का दौरा किया था, जिसकी नई दिल्ली ने कड़ी निंदा की थी। इसको लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि यदि ऐसा कोई राजनेता संकीर्ण सोच वाली राजनीति करना चाहता है, तो यह उसका व्यवसाय हो सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS