Arjun Singh In TMC: सांसद पद से इस्तीफा न देने पर अर्जुन सिंह का बड़ा बयान, बीजेपी पर कसा तंज

पश्चिम बंगाल के बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह (Arjun Singh) ने आज पार्टी के कामकाज पर असंतोष होते हुए टीएमसी (TMC) महासचिव अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी में शामिल हो गए। इस मौके पर उन्होंने बीजेपी (TMC) सांसद पद से इस्तीफा देने से मना कर दिया है। सिंह ने बीजेपी सांसद और विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी पर जमकर निशाना साधा।
अर्जुन सिंह ने बीजेपी पद से इस्तीफा नहीं देने पर कहा कि तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बावजूद वह फिलहाल सांसद पद से इस्तीफा नहीं देंगे। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले दो सांसद जो टीएमसी से बीजेपी में गए थे। उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। उसके बाद वह तुरंत अपने सांसद पद से इस्तीफा दे देंगे। लोकसभा उपचुनाव भी लड़ेंगे।
बीजेपी पार्टी के खिलाफ असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि बंगाल और केरल सहित कुछ राज्यों में इसकी खामियां हैं। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने अपनी राय रखी, जिन्होंने कहा कि वह इसके बारे में सोचेंगे। वह जूट के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तृणमूल सांसद से मिलने जा रहे हैं। सिंह ने 2019 में बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी से भगवा खेमे में एंट्री की थी।
इसके तुरंत बाद अभिषेक बनर्जी ने ट्विटर पर लिखा और सिंह का पार्टी में वापस आने का स्वागत किया और कहा कि बाद वाले ने भाजपा में विभाजनकारी ताकतों को खारिज कर दिया था। देश भर के लोग पीड़ित हैं और उन्हें अब पहले से कहीं ज्यादा हमारी जरूरत है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS