अनंतनाग में आतंकियों की गोली से घायल आर्मी डॉग 'जूम' नहीं रहा, आखिरी सांस से पहले दी यह प्रतिक्रिया... सैन्य अधिकारी भावुक

अनंतनाग में आतंकियों की गोली से घायल आर्मी डॉग जूम नहीं रहा, आखिरी सांस से पहले दी यह प्रतिक्रिया... सैन्य अधिकारी भावुक
X
अनंतनाग में आतंकियों ने जूम को भी निशाना बनाया। दो गलियां लगने के बाद भी जूम लड़ता रहा। उसे श्रीनगर में सेना के पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। आज दोपहर को जूम ने आखिरी सांसें ली। आखिरी समय से पहले जूम ने क्या प्रतिक्रिया दी, इस रिपोर्ट में पढ़िये...

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag) जिले में आतंकियों की गोली लगने से घायल जांबाज आर्मी डॉग जूम (Army Assault Dog Zoom) ने आज दोपहर को उपचार के दौरान अपनी आंखें सदा-सदा के लिए मूंद ली। जूम के निधन (Army Dog Zoom Death) से उसके हैंडलर का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं सेना के अधिकारी भी भावुक हैं। सब जूम को सम्मान के साथ अंतिम विदाई देंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दस अक्टूबर सोमवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई थी। आतंकियों की फायरिंग में दो सैनिकों की शहादत हुई, जबकि दो गलियां लगने से आमी डॉग जूम भी गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि दो गलियां लगने के बाद भी जूम आतंकियों से लड़ता रहा। गंभीर हालत में जूम को श्रीनगर स्थित सेना के पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टर लगातार उसका इलाज कर रहे थे।

सुबह पौने 11 बजे तक जूम प्रतिक्रिया दे रहा था, लेकिन अचानक करीब 12 बजे उसकी सांसे उखड़ने लगी। कुछ देर बाद ही उसने सदा सदा के लिए आंखें मूंद ली। बता दें कि जूम ने सेना के साथ आतंकियों के खिलाफ कई अभियानों में हिस्सा लिया था। जूम बच्चों से बेहद प्यार करता था और स्वयं जूम भी सभी का चहेता था। जूम के निधन से जहां उनके हैंडलर का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं सैन्य अधिकारी और कर्मचारी भी भावुक हैं।

Tags

Next Story