सीडीएस गठन की प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाएंगे जनरल रावत

सीडीएस गठन की प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाएंगे जनरल रावत
X
जनरल रावत (Gen. Bipin Rawat) को सेना में चार दशक से अधिक का ऑपरेशनल और स्टाफ नियुक्तियों से जुड़ा हुआ अनुभव है। इससे पहले वह जनवरी 2017 से सीओएससी के सदस्य थे। उस दौरान समिति ने तीनों सेनाओं के बीच में सामंजस्य स्थापित करने के लिए सैन्य अभियान, ट्रेनिंग और प्रशासनिक विषयों पर व्यापक रूप से कार्य किया है।

सशस्त्र सेनाओं के प्रमुखों की समिति (COC) के नए अध्यक्ष के रूप में शुक्रवार को कार्यभार संभालने वाले सेनाप्रमुख जनरल बिपिन रावत (Gen.Bipin Rawat) भविष्य में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के गठन की प्रक्रिया को तेजी से धरातल पर अमलीजामा पहनाते हुए नजर आएंगे।

रक्षा मंत्रालय (Ministry Of Defence) के मुताबिक समिति के मौजूदा प्रमुख वायुसेनाप्रमुख एयरचीफ मार्शल बी़ एस़ धनोआ ने जनरल रावत को सीओएससी की बैटन प्रदान की। उनके निधार्रित लक्ष्यों में तीनों सेनाओं के बीच समन्वय-सहयोग को बढ़ावा देना, भविष्य में आधुनिक युद्ध क्षमताओं के मद्देनजर सेना, वायुसेना और नौसना के बीच तारतम्यता स्थापित करना और सेनाओं के सतत विकास पर ध्यान केंद्रित करना मुख्य है।

जनरल रावत को सेना में चार दशक से अधिक का ऑपरेशनल और स्टाफ नियुक्तियों से जुड़ा हुआ अनुभव है। इससे पहले वह जनवरी 2017 से सीओएससी के सदस्य थे। उस दौरान समिति ने तीनों सेनाओं के बीच में सामंजस्य स्थापित करने के लिए सैन्य अभियान, ट्रेनिंग और प्रशासनिक विषयों पर व्यापक रूप से कार्य किया है।

मौजूदा सीओएससी अध्यक्ष वायुसेनाप्रमुख एयरचीफ मार्शल बी़ एस धनोआ को वायुसेना में ऑपरेशनल और अलग-अलग प्रकार के लड़ाकू विमानों में उड़ान भरने का लंबा अनुभव रहा है। वह हमेशा तीनों सेनाओं से जुड़े हुए तमाम मुद्दों को आगे बढ़कर रक्षा मंत्रालय के समक्ष प्रस्तुत करते रहे हैं।

सीओएससी अध्यक्ष के रूप में एयरचीफ मार्शल धनोआ की नियुक्ति इसी वर्ष 31 मई को की गई थी। जिसमें उन्होंने तीनों बलों को संयुक्त जीत का मंत्र दिया और एकजुट होकर काम करने पर जोर दिया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story