सेना प्रमुख का बड़ा बयान, चीन और पाकिस्तान सीमा पर अभी जंग का ट्रेलर

भारतीय सेना के प्रमुख जनरल एमएम नरवणे (Indian Army Chief General Manoj Mukund Naravane) ने एक बार फिर चीन और पाकिस्तान को लेकर कड़ा बयान दिया। उन्होंने कह दिया कि अभी तो सिर्फ हम जंग का ट्रेलर दे रहे हैं। बीते दिन ही लोकसभा में राहुल गांधी ने चीन का मुद्दा उठाया था।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय सेना प्रमुख ने कहा कि चीन-पाकिस्तान सीमा पर अभी हम केवल जंग का ट्रेलर देख रहे हैं। सूचना तंत्र के समय में यह युद्ध साइबर स्पेस, नेटवर्क के जरिए लड़ा जा रहा है। सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवने ने कहा कि अगर आज पाकिस्तान से सटे एलओसी पर शांति है, तो ऐसा इसलिए है क्योंकि भारत आज मजबूत स्थिति में है।
चीन पर दिया दो टूक जवाब
सेना प्रमुख ने चीन को लेकर कहा कि एलएसी पर गतिरोध से पता चलता है कि हमारे पास जमीन है और हम अपनी अखंडता और संप्रभुता की रक्षा कर सकते हैं। एलएसी पर गतिरोध दिखाता है कि हमारे जूते जमीन पर हैं और हम अपनी अखंडता और संप्रभुता की रक्षा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें आत्मनिर्भर-सेना तैयार करनी है। जो लड़ाई के दौरान न केवल स्वदेशी हथियारों से लैस हो। बल्कि उसकी रणनीति भी स्वदेशी हो।
सेना प्रमुख ने कहा हम तैयार
सेना प्रमुख ने कहा कि हम अभी भी भविष्य के संघर्षों की झलक देख रहे हैं। इसका प्रमाण हम सूचना, नेटवर्क और साइबरस्पेस के क्षेत्र में भी देख रहे हैं। यह सब विवादित सीमाओं पर भी दिखाई देता है। हमें भविष्य की तैयारी करनी है। अगर आप अपने आस-पास नजर दौड़ाएं, तो आपको आज की हकीकत का आभास हो जाएगा।उत्तरी सीमा पर नए घटनाक्रम देश की संप्रभुता और अखंडता को बनाए रखने के लिए आधुनिक हथियारों से लैस रहने की जरुरत है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS