Army Day 2020 : सेना दिवस पर दोस्तों को शेयर करें ये देशभक्ति शायरी

Army Day 2020 (Army Day Patriotic Shayari) : हर साल की तरह इस साल भी 15 जनवरी को आर्मी डे मनाया जाएगा। इस बार 15 जवनरी को 72वां आर्मी डे मनाया जाएगा। इंडियन आर्मी पुरी दुनिया में 4 थल सेना में आती है। इंडियन आर्मी पर पूरे देश को गर्व है। क्योंकि सेना के जवान पुरे साल 365 दिन भारत की सुरक्षा में दिन रात लगे रहते हैं। भारतीय सेना देश की हर सीमा पर भारत की रक्षा के लिए तैनात है। जब भी भारत में आतंकी हमले होने के अंदेशा होता है भारतीय सेना अधिक अलर्ट हो जाती है और मुंहतोड़ जवाब देती है। इस मौके पर लोग सोशल मीडिया पर देशभक्ति शायरी शेयर कर अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों को आर्मी डे की शुभकामनाएं दे रहे हैं। ऐसे में हम आपके लिए चुनिंदा देशभक्ति शायरी लेकर आएं हैं जिन्हें आप शेयर कर अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों को आर्मी डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Happy Army Day 2020/ Army Day 2020 / Patriotic Shayari/ आर्मी डे 2020 / देशभक्ति शायरी
करता हूँ भारत माता से गुजारिश कि तेरी भक्ति के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम मिले हिन्दुस्तान की पावन धरा पर या फिर कभी जिंदगी न मिले..!
Happy Army Day 2020/ Army Day 2020 / Patriotic Shayari/ आर्मी डे 2020 / देशभक्ति शायरी
आओ झुकर सलाम करे उनको जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है,
खुसनसीब है वो खून जा देश के काम आता है…
Happy Army Day 2020/ Army Day 2020 / Patriotic Shayari/ आर्मी डे 2020 / देशभक्ति शायरी
मिटा दिया है वजूद उनका जो भी इनसे भिड़ा है,
देश की रक्षा का संकल्प लिए जो जवान सरहद पर खड़ा है।
Happy Army Day 2020/ Army Day 2020 / Patriotic Shayari/ आर्मी डे 2020 / देशभक्ति शायरी
जिन्हें है प्यार वतन से, वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैं, माँ की चरणों में अपना शीश चढ़ाकर,
देश की आजादी बचाते हैं, देश के लिए हँसते-हँसते अपनी जान लुटाते हैं..!!
Happy Army Day 2020/ Army Day 2020 / Patriotic Shayari/ आर्मी डे 2020 / देशभक्ति शायरी
मैं भारत बरस का हरदम सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हुँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ.
Happy Army Day 2020/ Army Day 2020 / Patriotic Shayari/ आर्मी डे 2020 / देशभक्ति शायरी
देश के लिए प्यार है तो जताया करो
किसी का इन्तजार मत करो
गर्व से बोलो जय हिन्द
अभिमान से कहो भारतीय है हम
Happy Army Day 2020/ Army Day 2020 / Patriotic Shayari/ आर्मी डे 2020 / देशभक्ति शायरी
दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं
Happy Army Day 2020/ Army Day 2020 / Patriotic Shayari/ आर्मी डे 2020 / देशभक्ति शायरी
कर जस्बे को बुलंद जवान, तेरे पीछे खड़ी आवाम !
हर पत्ते को मार गिरायेंगे जो हमसे देश बटवायेंगे..!!
Happy Army Day 2020/ Army Day 2020 / Patriotic Shayari/ आर्मी डे 2020 / देशभक्ति शायरी
ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर,
सोने में सिमटकर मरे हैं शासक कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता..!!
Happy Army Day 2020/ Army Day 2020 / Patriotic Shayari/ आर्मी डे 2020 / देशभक्ति शायरी
सीनें में ज़ुनू, ऑखों में देंशभक्ति, की चमक रखता हुँ,
दुश्मन के साँसें थम जाए, आवाज में वो धमक रखता हुँ..!!
Happy Army Day 2020/ Army Day 2020 / Patriotic Shayari/ आर्मी डे 2020 / देशभक्ति शायरी
नोट- ये शायरी विभिन्न वेबसाइट्स से ली गई हैं....
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS