Army Day 2020 Image wali Shayari: 72वें सेना दिवस पर शेयर करें जवानों को ये टॉप 5 शायरी, आप भी पढ़ें

Army Day 2020 Image wali Shayari: 72वें सेना दिवस पर शेयर करें जवानों को ये टॉप 5 शायरी, आप भी पढ़ें
X
Army Day 2020 Image wali Shayari: (15 January Sena Diwas): हर साल सेना दिवस 15 जनवरी को पूरे भारत में परेड और कार्यक्रमों के साथ मनाया है। इस बार सेना अपना 72वां सेना दिवस मनाएगी। आप भी सेना दिवस 2020 इमेज (images), फोटो (Photo), तस्वीरें (Picture), पिक्स (Pics), इमेज डाउनलोड (Image Download), मैसेज (Message), एसएमएस (SMS), कोट्स (Quotes), शायरी (Shayari), स्टेटस (States) शेयर कर सकते हैं।

Army Day 2020 Image wali Shayari: (15 January Sena Diwas): हर साल सेना दिवस (आर्मी डे) 15 जनवरी (15 January) को पूरे भारत में परेड और कार्यक्रमों के साथ मनाया है। इस बार सेना अपना 72वां सेना दिवस (72th Army Day Sena Diwas) मनाएगी। जिसमें राष्ट्र के बहादुर सैनिकों के द्वारा परेड, शौर्य का प्रदर्शन और शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस दिन को भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल कोदंडेरा मडप्पा करियप्पा को भारत के पहले कमांडर-इन-चीफ नियुक्त करने के रूप में मनाया जाता है। करियप्पा 15 जनवरी 1949 को भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ और भारत के पहले कमांडर-इन-चीफ की नियुक्ति हुई थी। इस दिन इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति पर भारतीय सेना के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है। इस खास मौके पर हम आपके लिए सेना दिवस (आर्मी डे 2020) पर कुछ चुनिंदा शायरी लेकर आए हैं, जो अपने फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर पर भी शेयर कर सकते हैं। आप भी सेना दिवस 2020 इमेज (images), फोटो (Photo), तस्वीरें (Picture), पिक्स (Pics), इमेज डाउनलोड (Image Download), मैसेज (Message), एसएमएस (SMS), कोट्स (Quotes), शायरी (Shayari), स्टेटस (States) शेयर कर सकते हैं।

यदि कोई आदमी आप से कहता है की उसे मौत से डर नही लगता है

तो निश्चित ही वह या झूठ बोल रहा होंगा

या फिर इंडियन आर्मी का जवान होगा।


सेना दिवस 2020 पर इमेज वाली शायरी (Shayari), इमेज (images), फोटो (Photo), तस्वीरें (Picture), पिक्स (Pics), इमेज डाउनलोड (Image Download), मैसेज (Message), एसएमएस (SMS), कोट्स (Quotes), शायरी (Shayari), स्टेटस (States)

शांति से आप अपने घर में रह सकते हैं

जबतक की भारतीय सेना सीमा पर तैनात है।


सेना दिवस 2020 पर इमेज वाली शायरी (Shayari), इमेज (images), फोटो (Photo), तस्वीरें (Picture), पिक्स (Pics), इमेज डाउनलोड (Image Download), मैसेज (Message), एसएमएस (SMS), कोट्स (Quotes), शायरी (Shayari), स्टेटस (States)

आतंकवादियो को माफ करना ईश्वर का काम हो सकता है

लेकिन उनको ईश्वर से मुलाकात कराना हमारा काम है।


सेना दिवस 2020 पर इमेज वाली शायरी (Shayari), इमेज (images), फोटो (Photo), तस्वीरें (Picture), पिक्स (Pics), इमेज डाउनलोड (Image Download), मैसेज (Message), एसएमएस (SMS), कोट्स (Quotes), शायरी (Shayari), स्टेटस (States)

जबतक भारतीय सेना सीमा पर जाग रही है

तबतक आप चैन की नीद सो सकते हैं।


सेना दिवस 2020 पर इमेज वाली शायरी (Shayari), इमेज (images), फोटो (Photo), तस्वीरें (Picture), पिक्स (Pics), इमेज डाउनलोड (Image Download), मैसेज (Message), एसएमएस (SMS), कोट्स (Quotes), शायरी (Shayari), स्टेटस (States)

हर बार नीद उड़ जाती है यह सोचकर की सरहद पर

वो बहा खून वो हमारी नीद के लिए था।



Tags

Next Story