Army Day 2021: नेशनल वॉर मेमोरियल पर CDS बिपिन रावत समेत सेना के तीनों प्रमुखों ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

Army Day 2021 भारतीय सेना के लिए 15 जनवरी (आज) का दिन बहुत खास है। भारतीय सेना आज अपना 73वां स्थापना दिवस मना रही है। देश में हर साल 15 जनवरी को भारतीय थल सेना दिवस मनाया जाता है। आज ही के दिन 1949 में फील्ड मार्शल केएम करियप्पा ने जनरल फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना की कमान ली थी।
फील्ड मार्शल केएम करियप्पा भारतीय आर्मी के पहले कमांडर इन चीफ बने थे। करियप्पा के भारतीय थल सेना के शीर्ष कमांडर का पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में हर साल यह दिन मनाया जाता है। इस मौके पर दिल्ली में सेना दिवस पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, आर्मी चीफ जनरल एम.एम.नरवणे, आईएएफ चीफ एयर चीफ मार्शल आर.के.एस भदौरिया और नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह ने नेशनल वॉर मेमोरियल पर श्रद्धांजलि दी।
दिल्ली: सेना दिवस पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, आर्मी चीफ जनरल एम.एम.नरवणे, IAF चीफ एयर चीफ मार्शल आर.के.एस भदौरिया और नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह ने नेशनल वॉर मेमोरियल पर श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/y5b99vLaVB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2021
वहीं इससे पहले, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, जनरल जनरल बिपिन रावत ने देश के वीर जवानों को याद किया। सेना दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारतीय सेना के बहादुर पुरुषों और महिलाओं को बधाई। हम उन बहादुरों को याद करते हैं जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया।
भारत हमेशा साहसी और प्रतिबद्ध सैनिकों, दिग्गजों और उनके परिवारों का आभारी रहेगा। पीएम मोदी ने आर्मी डे के मौके पर ट्वीट करते हुए लिखा कि सैनिकों और उनके परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं दीं। पीएम ने कहा कि हमारी सेना मजबूत, साहसी और दृढ़ है, उसने हमेशा देश को गौरवान्वित किया है। मैं सभी देशवासियों की ओर से भारतीय सेना को सलाम करता हूं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS