LAC पर भारतीय सेना होगी और मजबूत, पैंगोंग झील में पेट्रोलिंग के लिए मिल रहीं ये खास तरह की बोट्स, जानें खासियतें

एलएसी (LAC) पर भारत से चल रहे टकराव के बीच अब भारतीय सेना को पैंगोंग झील (Pangong Tso) में और मजबूत करने के लिए नए बोट्स (Boats) मिलने वाली हैं। इस इलाके में चीन के साथ गतिरोध को देते हुए भारत ने पेट्रोलिंग के लिए बोट्स को सेना और आईटीबीपी को देने के लिए कहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय सेना के जवान और आईटीबीपी के द्वारा इन बोट्स और स्टीमर्स का इस्तेमाल किया जाएगा। पैंगोंग झील में पेट्रोलिंग के लिए 29 नई बोट्स का ऑर्डर दिया है। नई बोट्स के लिए गोवा शिपयार्ड लिमिटेड और एक प्राइवेट शिपयार्ड को ऑर्डर दिया गया है। इतना ही नहीं फास्ट पेट्रोलिंग बोट्स मशीन-गन और सर्विलांस-गियर से लैस होंगी। अब झील पर सेना की निगरानी तेज हो जाएगी।
भातीय सेना के लिए बनाई गई हैं विशेष बोट्स
इन बोट्स को विशेष रूप से नुकीले वक्रों के साथ पहाड़ी जल निकाय में तेजी से चलने के लिए डिजाइन किया गया है। ये बोट्स हथियारों के साथ दो दर्जन सैनिकों को ले जाने में सक्षम होगी। सूत्रों के अनुसार, अगले चार से पांच महीनों में कुल 29 बोट्स की डिलीवरी होगी।
भारतीय सेना ने हालांकि पहले से ही पैंगोंग झील में बोट्स को तैनात कर दिया है। नई बोट्स उनकी क्षमताओं, डिजाइन और गति में काफी बेहतर हैं। वे हल्के होते हैं और उनमें एंटी-रैमिंग क्षमताएं होती हैं। पिछले साल से इस क्षेत्र में नौसेना की नौकाओं और मार्कोस को भी तैनात किया गया है। इस इलाके में सेना एक साल से अधिक समय से चीन के साथ गतिरोध में है और सेना इस क्षेत्र में मजबूत तैनाती के साथ खड़ी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS