Agnipath Yojana Protest के बीच सेना ने जारी की गाइडलाइन, 1 जुलाई को जारी होगी अधिसूचना

Agnipath Yojana Protest के बीच सेना ने जारी की गाइडलाइन, 1 जुलाई को जारी होगी अधिसूचना
X
”अग्निपथ योजना” को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। देश के कई राज्यों में युवा अग्निपथ के खिलाफ तोड़फोड़, आगजनी और प्रदर्शन कर रहे है। सोमवार को कई संगठनों ने अग्निपथ योजना को केंद्र सरकार से वापस लेने की मांग को लेकर भारत बंद बुलाया हुआ है। इसी बीच सोमवार को थल सेना ने भी अपनी वेबसाइट पर योजना में भर्ती को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी है। अग्निवीरों की भर्ती थलसेना ‘ऑल इंडिया ऑल क्लास’ के आधार पर करेगी।

"अग्निपथ योजना" (Agneepath scheme) को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। देश के कई राज्यों में युवा अग्निपथ के खिलाफ तोड़फोड़, आगजनी और प्रदर्शन कर रहे है। सोमवार को कई संगठनों ने अग्निपथ योजना को केंद्र सरकार से वापस लेने की मांग को लेकर भारत बंद(Bharat Bandh) बुलाया हुआ है। इसी बीच सोमवार को थल सेना ने भी अपनी वेबसाइट पर योजना में भर्ती को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी है। अग्निवीरों की भर्ती थलसेना 'ऑल इंडिया ऑल क्लास' (All India All Class) के आधार पर करेगी। सेना में भर्ती होने वाले अग्निवीर को किसी भी Unit और regiment में तैनात किया जा सकता है। हालांकि, 01 जुलाई को अधिसूचना जारी होने के बाद इच्छुक रजिस्ट्रेशन करा सकते है।

अग्निवीरों (Agniveers) की भर्ती प्रक्रिया संबंधी नियमों में फेरबदल किया गया है। जारी किए गए नियमों के मुताबिक, सेना में भर्ती होने वाले जवान ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट 1923 (Official Secrets Act 1923) का पालन करेंगे। कोई भी गुप्त जानकारी किसी को नहीं दे सकेंगे। बाकी सभी सुविधा और नियम की डिटेंल Airforce की तरफ से जारी की गाइडलाइन के मुताबिक होंगे। सेना की गाइडलाइंस के मुताबिक, भर्ती होने वाले जवानों को CSD कैं​टीन, Medical, Uniform, Hardship अलाउंस आदि मिलेंगी। साथ ही एक साल में 30 दिन की छुट्टी के साथ—साथ 48 लाख का इंश्योरेंस अग्निवीर को मिलेगा। डयूटी के तौर शहीद होने वाले जवान के परिवार को 48 लाख रुपये सरकार और 44 लाख रुपये की सहायता राशि भी मिलेगी। 11 लाख की सेवा निधि के साथ परविार को करीब एक करोड़ रुपये मिलेंगे। वीरता मेडल भी मिलेगा। 100 प्रतिशत विकलांग होने पर एक्स-ग्रेशिया 44 लाख रुपया मिलेगा। साथ ही बची हुई नौकरी का पूरा वेतन और सेवा निधि पैकेज भी दिया जाएगा।

नियमों के मुताबिक, चार साल की सेवा के दौरान अग्निवीर अपनी राजी से नौकरी नहीं छोड़ पाएंगे। रिटायरमेंट के तौर पर करीब 10.04 लाख मिलेंगे। वहीं, 30 हजार रुपये सैलरी का 30 प्रतिशत जमा भी करना होगा। साथ ही इतनी रकम ही सरकार जमा करेगी। रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली पेंशन और ग्रेच्युटी नहीं मिलेगी। इनकी यूनिफॉर्म रेगुलर जवानों से अलग बिल्ला लगा होगा। अगस्त में भर्ती होगी। फिजिकल टेस्ट, मेडिकल के बाद एंट्रेंस एग्जाम भी होगा।

Tags

Next Story