जम्मू-कश्मीर: रामबन जिले में तैनात आर्मी मेजर ने खुद को मारी गोली, पुलिस आत्महत्या की वजह जांचने में जुटी

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में रविवार को एक सेना के मेजर ने आत्महत्या (Army Major Suicide) कर ली। रामबन (Ramban) जिले में तैनात आर्मी ऑफिसर ने अपनी सर्विस राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मार ली। खुद सेना ने इसकी जानकारी दी।
सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली के रहने वाले मेजर परविंदर सिंह ने शनिवार रात बनिहाल के खारी इलाके के महूबल में कैंप में बने अपने क्वार्टर में आत्महत्या कर ली। उन्होंने कथित तौर पर एके राइफल से खुद को गोली मार ली। मेजर अभी हाल ही के दिनों में कंपनी कमांडर के तौर पर कैंप में शामिल हुआ था।
आगे जानकारी देते हुए कहा कि मेजर के इस तरह के कदम उठाने के पीछे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि उसने चौकी पर अपने क्वार्टर में खुद को गोली मार ली। जांच कर रहे आधिकारियों को अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उसने यह कदम आखिर क्यों उठाया है। लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आत्महत्या की वजड की तलाश शुरू हो गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सीआरपीसी की धारा 174 के तहत जांच की कार्यवाही शुरू कर दी गई है और आगे की जांच जारी है।
अभी हाल ही में अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया। कश्मीर पुलिस ने इस बात की जानकारी दी थी। अवंतीपोरा के बड़ागाम इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद पुलिस और सेना वहां पहुंची, तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।. इसके बाद सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया। इससे पहले कश्मीर के बांदीपोरा के गुलशन चौक पर हुए हमले में दो जवान शहीद हो गए थे। जबकि दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों की मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS