काम की खबर: सेना में वक्त से पहले रिटायरमेंट पर मिलने वाली पेंशन को लेकर बड़ा फैसला, ये सिफारिशें होंगी लागू, विरोध शुरू

भारतीय सेना में समय से पहले रिटायर होने वाले कर्मचारियों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। सैन्य मामलों के विभाग ने एक बड़ी सिफारिश को लागू करते हुए समय से पहले रिटायर होने वाले कर्मचारियों की पेंशन में कटौती की है। वहीं इसके अलावा कुछ रैंक के अधिकारियों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने की सिफारिश भी की है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सैन्य मामलों के विभाग के द्वारा समय से पहले रिटायरमेंट की पेंशन में कटौती और कुछ श्रेणियों के अधिकारियों की उम्र में बढ़ोतरी की सिफारिश को लेकर विरोध शुरू हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, पेंशन का फार्मूला बदलने के प्रस्ताव पर कई सैन्य अधिकारियों का विरोध जारी है।
अधिकारियों का कहना है कि इससे उन अफसरों को नुकसान पहुंचेगा, जो अभी रिटायर होने वाले हैं। फिलहाल, इस प्रस्ताव के खिलाफ सेना के उच्च अधिकारी कोर्ट का रुख कर सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि सीडीओ जनरल बिपिन रावत की अध्यक्षता में डीएनए ने इस प्रस्ताव को पेश किया है और इसमें सुधार के लिए मांग की है। संसाधनों और श्रमशक्ति का पर्याप्त इस्तेमाल सुनिश्चित करने पर केंद्रित सिलसिलेवार सुधारों का हिस्सा है।
क्या कहता है नया प्रस्ताव
अगर सेना में उम्र को बढ़ाया जाता है, तो नए प्रस्ताव के मुताबिक, अभी हाल ही में सेना में कर्नल, ब्रिगेडियर और मेजर जनरल तथा दोनों सेनाओं नौसेना और वायु सेना में उम्र 57 से 59 साल हो जाएगी, फिलहाल अभी वर्तमान में 54 से 58 साल रिटायरमेंट की उम्र है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ इस से ऊपर की रैंक वाले अधिकारी जैसे लेफ्टिनेंट जनरल और उनके ऊपर के अधिकारियों की उम्र में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सेवा निवृति की उम्र 57 साल करने का प्रस्ताव है।
पेंशन का नया प्रस्ताव
सैन्य विभाग के मुताबिक अगर नए प्रस्ताव को लागू किया जाता है, तो इसके मुताबिक समय से पहले रिटायर होने वाले कर्मचारियों की पेंशन में कटौती की जाएगी। इसमें कितनी कटौती की जाएगी और किस रैंक के अधिकारी की कितनी पेंशन में कटौती होगी। इसकी जानकारी अभी साझा नहीं की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS