जम्मू कश्मीर: गुरेज सेक्टर में सेना का चीता हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर: गुरेज सेक्टर में सेना का चीता हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
X
शुक्रवार को भारतीय सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर (Helicopter) दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में शुक्रवार को भारतीय सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर (Helicopter) दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हेलीकॉप्टर गुरेज सेक्टर के बरौम इलाके में क्रैश हुआ है। इसकी जानकारी खुद भारतीय सेना ने दी है।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरेज इलाके में एक घायल सैनिक को बचाने के लिए एक मिशन पर था हेलीकॉप्टर, उसकी वक्त यह हादसा हो गया। यह पूरी घटना कश्मीर में एलएसी के पास हुई है। जिसके बाद वायुसेना और भारतीय सेना की रेस्क्यू टीम मौके पर भेजी गई। फिलहाल, पायलट और को-पायलट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

अंतिम जानकारी के बारे में पता चला है कि हेलीकॉप्टर का उनका यर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया। बाद में पता चला कि हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिसके बाद टीम को सूचना मिलते ही भेज दिया गया।

Tags

Next Story