अरनब गोस्वामी ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- मेरे बेटे के साथ भी की मारपीट

अरनब गोस्वामी ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- मेरे बेटे के साथ भी की मारपीट
X
बुधवार का दिन अर्नब गोस्वामी के लिए पहाड़ बन कर टूटा है। मुंबई पुलिस ने सुबह रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को उनके घर से हिरासत में ले लिया है। इसको लेकर अर्नब ने मुंबई पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

अर्नब गोस्वामी के लिए पहाड़ बन कर टूटा है। मुंबई पुलिस ने सुबह रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को उनके घर से हिरासत में ले लिया है। इसको लेकर अर्नब ने मुंबई पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मुंबई पुलिस सुबह अर्नब गोस्वामी के आवास पर पहुंची और बिना किसी दस्तावेज के उनके घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की। इसके बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें बिना किसी पूर्व सूचना के एक पुराने केस में गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ ले गई। इस पूरे घटनाक्रम के बाद अर्नब गोस्वामी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मेरे साथ तो मारपीट की ही साथ में मेरे बेटे के साथ भी मारपीट की।

जब अर्नब को जबरदस्ती पुलिस वैन में बैठाया जा रहा था जब उन्होंने वैन की खिड़की से निकलकर बोला कि पुलिस ने मेरे साथ बहुत गलत व्यवहार किया है। मेरे साथ मारपीट की और मेरे बेटे को भी मारा। मैं चाहता हूं कि भारत की न्याय व्यवस्था और देश के लोग पुलिस की गुंडागर्दी को देखें।

वहीं सीनियर एग्जीक्यूटिव एडिटर और अर्नब गोस्वामी की पत्नी सम्यब्रता रे गोस्वामी ने कहा कि पुलिस ने अर्नब के साथ बहुत गलत व्यवहार किया है। उन्होंने कहा कि जांच अधिकारी ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि मैं कुछ भी कर सकता हूं।

क्यों किया गिर‍फ्तार?

रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी को रायगढ़ पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मई 2018 के मामले में गिरफ्तार किया है। आनन फानन में हुई इस गिरफ्तारी का मामला राज्य की शक्तियों के दुरुपयोग का मालूम होता है।

Tags

Next Story