सीएम एकनाथ शिंदे को धमकी देने वाला हुआ गिरफ्तार, महज 5 रुपए में किया फेक कॉल

मुख्यमंत्री के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister of Chief Minister Eknath Shinde) की हत्या की झूठी सूचना देने वाले शख्स को लोनावला पुलिस (Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 36 साल के अविनाश वाघमारे को पिंपरी-चिंचवाड़ के नासिक होटल से गिरफ्तार किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अविनाश वाघमारे रविवार दोपहर लोनावाला के एक होटल में एक ढाबे पर लंच करने आया था। उस समय उसने एक होटल में बैठकर शराब पी थी। पीने के पानी की बोतल को लेकर शराब के नशे में उसका होटल मालिक से विवाद हो गया।
इसके बाद होटल मालिक ने उसे 15 रुपये में 10 रुपये की पानी की बोतल दी। तो अविनाश वाघमारे नाराज हो गया। वाघमारे ने पानी विवाद पर होटल मालिक को सबक सिखाने के लिए महाराष्ट्र पुलिस के इमरजेंसी नंबर पर कॉल कर दी। फोन पर पुलिस को झूठी सूचना दी कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की हत्या की साजिश रची जा रही है। अविनाश ने यह फोन उसी होटल में बैठकर किया।
बाद में जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि कॉल फर्जी थी। अविनाश वाघमारे मातोश्री रमाबाई अंबेडकरनगर के घाटकोपर का रहने वाला है। पुलिस को झूठी सूचना देने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ धारा 177 के तहत मामला दर्ज किया गया है। लोनावला पुलिस ने जांच के बाद अविनाश वाघमारे को रिहा कर दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS