Article370 : RSS और Shivsena ने मोदी सरकार के फैसले का किया स्वागत, भागवत ने विपक्षी दलों से की ये अपील

Article370 : RSS और Shivsena ने मोदी सरकार के फैसले का किया स्वागत, भागवत ने विपक्षी दलों से की ये अपील
X
मोदी सरकार ने आजादी के 72 साल बाद जम्मू कश्मीर में लगे अनुच्छेद 370 को हटा दिया गया है। इस बिल का कई विपक्षी दलों ने जोरदार स्वागत किया है। तो वहीं कई ने समर्थन नहीं किया है।

मोदी सरकार ने आजादी के 72 साल बाद जम्मू कश्मीर में लगे अनुच्छेद 370 को हटा दिया गया है। इस बिल का कई विपक्षी दलों ने जोरदार स्वागत किया है। तो वहीं कई ने समर्थन नहीं किया है।

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मोदी सरकार के इस साहसपूर्ण फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश के हित के लिए अत्यधिक आवश्यक था। सभी को अपने स्वार्थों एवं राजनीतिक भेदों से ऊपर उठकर इस बिल का समर्थन करना चाहिए।

वहीं दूसरी तरफ अनुच्छेद 370 खत्म के फैसले का शिवसेना ने भी समर्थन किया है। राज्यसभा में बहस के दौरान कश्मीर की धारा 370 पर बोलते हुए कहा कि आज कश्मीर लिया है कल बलूचिस्तान और पीओके लेंगे।।

शिवसेना सांद संजय राउत ने कहा कि 70 साल से देश को इस फैसले का इंतजार था। धमकी दी जा रही थी कि धारा 370 को हाथ लगाया। तो दंगे हो जाएंगे, कीजिए दंगे?

आगे कहा कि इस तरह की धमकी दी जा रही थी लेकिन अब गृह मंत्री और प्रधानमंत्री के इस कड़े फैसले ने सब कुछ बदल कर रख दिया। वहीं उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज का दिन है ऐतिहासिक दिन, देश को इस पल का था इंतजार, आज देश पूर्ण रूप से स्वतंत्र है।

बता दें कि सोमवार को मोदी कैबिनेट की बैठक के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर पर आर्टिकल 370 को खत्म करने का प्रस्ताव पेश किया। जिसे राष्ट्रपति ने अपनी मंजूरी भी दे दी है। अब जम्मू से लद्दाख भी अलग हो गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story