Arun Jaitley Death News: सोनिया-राहुल और पूर्व पीएम मनमोहन ने अरुण जेटली को दी श्रद्धांजलि

अरुण जेटली (Arun Jaitley) का पार्थिव शरीर कैलाश कालोनी स्थित निजी निवास पर लोगों के दर्शन के लिए रख दिया गया है। कैलाश कालोनी के मकान संख्या 44 में रिश्तेदार-परिजन, नेता अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। अमित शाह, विजय गोयल, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर, कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, सीएम योगी, राम विलास पासवान, चिराग पासवान, राजनाथ सिंह, लाल कृष्ण आडवाणी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और बीजेडी सांसद पिंकी मिश्रा ने घर पहुंचकर अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी है। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी। राजनीतिक पार्टियों के नेता श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे रहे हैं।
Delhi: Former PM Dr Manmohan Singh, Congress interim president Sonia Gandhi and Congress leader Rahul Gandhi, pay tribute to former Union Finance Minister Arun Jaitley who passed away earlier today. pic.twitter.com/YdNC0eaUJB
— ANI (@ANI) August 24, 2019
अमित शाह ने कहा कि अरुण जेटली के निधन, भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए एक असहनीय क्षति है। एक छात्र नेता के रूप में उन्हें आपातकाल के दौरान 19 महीने तक जेल में रखा गया था। संसद सदस्य के रूप में, उन्होंने हमेशा लोगों की आवाज उठाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ एक धर्मयुद्ध के रूप में कार्य किया। उन्होंने आगे कहा कि जब भी मुझे किसी परेशानी का सामना करना पड़ा था तो अरुण जेटली जी मेरे साथ खड़े रहते थे। आज वह हमारे बीच नहीं है, मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं उनकी आत्मा को शांति दें। उनके परिवार और परिवार और भाजपा कार्यकर्ताओं को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करे।
Union Home Minister Amit Shah in Delhi: Whenever I faced trouble in my life, Arun Jaitley ji stood by me. Today he is not with us anymore, I pray to the almighty to give peace to the departed soul and give strength to his family and BJP workers, to cope with this loss. https://t.co/TVOeoeZ83O
— ANI (@ANI) August 24, 2019
निगमबोथ घाट पर होगा अंतिम संस्कार
अरुण जेटली का अंतिम संस्कार रविवार को दोपहर दो बजे निगमबोथ घाट पर किया जाएगा। इससे पहले रविवार को दस बजे अरूण जेटली के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए भाजपा मुख्यालय में रखा जाएगा। जहां पर भाजपा के कार्यकर्ता अपने नेता का अंतिम दर्शन कर सकेंगे। जिसके बाद दोपहर में यही से अंतिम यात्रा निकाली जाएगी।
दूसरी तरफ इससे पहले अरुण जेटली के शरीर को एम्स अस्पताल से कैलाश कालोनी स्थित निजी निवास ले जाया जाएगा। थोड़ी देर में एम्स से पार्थिव शरीर को ले जाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक उनके शरीर पर केमिकल का लेप किया गया है। ताकि उनके शरीर को प्रिजर्व करके रखा जा सके।
पूरे भारत में शोक की लहर
भाजपा के नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन (Arun Jaitley Death) से पूरे भारत में शोक की लहर है। अरुण जेटली के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि अरुण जेटली जी एक राजनीतिक दिग्गज थे, जो बौद्धिक और कानूनी रूप से जीवंत थे। वह एक मुखर नेता रहे जिन्होंने भारत की प्रगति में योगदान दिया। अरुण जेटली का निधन (Arun Jaitley Passes Away) बहुत दुखद है। मैंने अरुण जेटली की पत्नी संगीता जी और अरुण जेटली के बेटे रोहन से भी मैनें बात की और संवेदना व्यक्त की। ॐ शांति। जीवन से भरपूर, बुद्धि से भरपूर, हास्य और करिश्मा की एक महान भावना, अरुण जेटली जी को समाज के सभी वर्गों के लोगों ने सराहा। भारत के संविधान, इतिहास, सार्वजनिक नीति, शासन और प्रशासन के बारे में त्रुटिहीन ज्ञान होने से वह बहुआयामी थे।
पीएम मोदी ने ट्वीट लिखा कि अपने लंबे राजनीतिक करियर के दौरान कई मंत्री पद का दायित्व निभाया, अरुण जेटली ने उन्हें भारत की आर्थिक वृद्धि, हमारी रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने, लोगों के अनुकूल कानून बनाने और अन्य देशों के साथ व्यापार बढ़ाने में सक्षम बनाया। भाजपा और अरुण जेटली जी का अटूट बंधन रहा। अरुण जेटली आपातकाल के दौरान हमारे लोकतंत्र की रक्षा करने में सबसे आगे थे। वह हमारी पार्टी का एक बहुत पसंद किया जाने वाला चेहरा बन गए, जो पार्टी के कार्यक्रमों और विचारधारा को समाज के एक व्यापक स्पेक्ट्रम तक स्पष्ट कर सकते थे।
Arun Jaitley Ji was a political giant, towering intellectual and legal luminary. He was an articulate leader who made a lasting contribution to India. His passing away is very saddening. Spoke to his wife Sangeeta Ji as well as son Rohan, and expressed condolences. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 24, 2019
Full of life, blessed with wit, a great sense of humour and charisma, Arun Jaitley Ji was admired by people across all sections of society. He was multi-faceted, having impeccable knowledge about India's Constitution, history, public policy, governance and administration.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 24, 2019
During his long political career, Arun Jaitley Ji held multiple ministerial responsibilities, which enabled him to contribute towards India's economic growth, strengthening our defence capabilities, creating people friendly laws and enhancing trade with other nations.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 24, 2019
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया कि श्री अरुण जेटली के देहावसान से मुझे गहरा दुख हुआ है। उन्होंने दृढ़ता और गरिमा से अपनी बीमारी का सामना किया। एक प्रखर वकील, अनुभवी सांसद और उत्कृष्ट मंत्री के रूप में उन्होंने राष्ट्र निर्माण में अमूल्य योगदान दिया। श्री अरुण जेटली, कठिन से कठिन कार्य को शांति, धैर्य और गहरी समझदारी के साथ पूरा करने का अद्भुत सामर्थ्य रखते थे। उनका देहावसान हमारे सार्वजनिक जीवन और बौद्धिक क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उनके परिवार और सहयोगियों के प्रति मेरी गहन शोक संवेदनाएं — राष्ट्रपति कोविन्द
Extremely saddened by the passing of Shri Arun Jaitley after battling a long illness with fortitude and dignity. A brilliant lawyer, a seasoned parliamentarian, and a distinguished Minister, he contributed immensely to nation building.
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 24, 2019
Shri Arun Jaitley possessed a unique ability of discharging the most onerous responsibility with poise, passion and studied understanding.
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 24, 2019
His passing leaves a huge void in our public life and our intellectual ecosystem. Condolences to his family and associates #PresidentKovind
वहीं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अरुण जेटली के निधन पर शोक प्रकट करते हुए ट्वीटर पर लिखा कि अपने अद्वितीय अनुभव और विरले क्षमता से अरुण जी ने संगठन और सरकार में विभिन्न दायित्वों का निर्वाह किया। एक प्रखर वक्ता और समर्पित कार्यकर्ता अरुण जी ने देश के वित्त मंत्री, रक्षा मंत्री और राज्य सभा में नेता विपक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों को पूरी कुशलता से निभाया।
अपने अद्वितीय अनुभव और विरले क्षमता से अरुण जी ने संगठन और सरकार में विभिन्न दायित्वों का निर्वाह किया।
— Amit Shah (@AmitShah) August 24, 2019
एक प्रखर वक्ता और समर्पित कार्यकर्ता अरुण जी ने देश के वित्त मंत्री, रक्षा मंत्री और राज्य सभा में नेता विपक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों को पूरी कुशलता से निभाया।
मोदी सरकार के 2014-19 के कार्यकाल के दौरान देश के वित्त मंत्री के रूप में उन्होंने अपनी अमिट छाप छोड़ी और मोदी जी की गरीब कल्याण की परिकल्पनाओं को जमीन पर उतारा और हिन्दुस्तान को विश्व की सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था के रूप में प्रतिष्ठित किया।
मोदी सरकार के 2014-19 के कार्यकाल के दौरान देश के वित्त मंत्री के रूप में उन्होंने अपनी अमिट छाप छोड़ी और मोदी जी की गरीब कल्याण की परिकल्पनाओं को जमीन पर उतारा और हिन्दुस्तान को विश्व की सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था के रूप में प्रतिष्ठित किया।
— Amit Shah (@AmitShah) August 24, 2019
काले धन पर कार्यवाही की बात हो, एक देश-एक कर 'जीएसटी' के स्वप्न को साकार करने की बात हो, विमुद्रीकरण की बात हो या आम आदमी को राहत पहुंचाने की बात, उनके हर निर्णय में देश और देश की जनता का कल्याण निहित था। देश उन्हें उनके अत्यंत सरल एवं संवेदनशील व्यक्तित्व के लिए सदैव याद रखेगा।
काले धन पर कार्यवाही की बात हो, एक देश-एक कर 'जीएसटी' के स्वप्न को साकार करने की बात हो, विमुद्रीकरण की बात हो या आम आदमी को राहत पहुंचाने की बात, उनके हर निर्णय में देश और देश की जनता का कल्याण निहित था।
— Amit Shah (@AmitShah) August 24, 2019
देश उन्हें उनके अत्यंत सरल एवं संवेदनशील व्यक्तित्व के लिए सदैव याद रखेगा।
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और शोक संतृप्त परिवार को यह वियोग सहन करने की शक्ति दे।
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और शोक संतृप्त परिवार को यह वियोग सहन करने की शक्ति दे।
— Amit Shah (@AmitShah) August 24, 2019
ॐ शांति शांति शांति
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने ट्वीट किया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अरुण जेटली जी का निधन मेरे लिए अत्यंत असहनीय है। अरुण जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज और भाजपा को समर्पित कर दिया। विगत कई वर्षों में हर विषय पर उनका मार्गदर्शन मिला। ईश्वर पुण्य आत्मा को शान्ति प्रदान करें और एवं शोकाकुल परिजनों को शक्ति प्रदान करें।
भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अरुण जेटली जी का निधन मेरे लिए अत्यंत असहनीय है।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) August 24, 2019
अरुण जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज और @BJP4India को समर्पित कर दिया। विगत कई वर्षों में हर विषय पर उनका मार्गदर्शन मिला।
ईश्वर पुण्य आत्मा को शान्ति प्रदान करें और एवं शोकाकुल परिजनों को शक्ति प्रदान करें।
जे पी नड्डा ने आगे लिखा कि अरुण जी के जाने से भारतीय राजनीति में जो शून्य आया है, उसकी पूर्ति कभी नहीं हो सकती है। संसद के अंदर उनके प्रभावी भाषणो की गूँज, कठिन से कठिन समस्या के समय भी उनका मुस्कराता हुआ चेहरा सदैव हमारे साथ रहेगा। अरुण जी के विचार सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे। ॐ शांति शांति।
अरुण जी के जाने से भारतीय राजनीति में जो शून्य आया है, उसकी पूर्ति कभी नहीं हो सकती है। संसद के अंदर उनके प्रभावी भाषणो की गूँज, कठिन से कठिन समस्या के समय भी उनका मुस्कराता हुआ चेहरा सदैव हमारे साथ रहेगा।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) August 24, 2019
अरुण जी के विचार सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।
ॐ शांति शांति।
अरुण जेटली के निधन पर कांग्रेस के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि श्री अरुण जेटली का निधन सुनकर हमें गहरा दुख हुआ है। उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदना। दुःख के इस समय में हमारे विचार और प्रार्थनाएँ उनके साथ हैं।
We are deeply saddened to hear the passing of Shri Arun Jaitley. Our condolences to his family. Our thoughts and prayers are with them in this time of grief. pic.twitter.com/7Tk5pf9edw
— Congress (@INCIndia) August 24, 2019
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि देश के प्रख्यात विधिवेत्ता एवं पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली जी के निधन की खबर से स्तब्ध हूं। जेटली जी छात्र जीवन में ही भाजपा से जुड़े, आपातकाल के ख़िलाफ़ आवाज मुखर की एवं आजीवन सकारात्मक राजनीति के साथ माँ भारती की सेवा करते रहे।
देश के प्रख्यात विधिवेत्ता एवं पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री श्री @arunjaitley जी के निधन की खबर से स्तब्ध हूं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 24, 2019
जेटली जी छात्र जीवन में ही भाजपा से जुड़े, आपातकाल के ख़िलाफ़ आवाज मुखर की एवं आजीवन सकारात्मक राजनीति के साथ माँ भारती की सेवा करते रहे।
श्री @arunjaitley जी का जाना देश और समाज की ऐसी अपूरणीय क्षति है जिसकी रिक्तता का अहसास हम लंबे समय तक करते रहेंगे।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 24, 2019
ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को वे अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें।
ॐ शांति
सीएम योगी ने लिखा कि श्री अरुण जेटली जी का जाना देश और समाज की ऐसी अपूरणीय क्षति है जिसकी रिक्तता का अहसास हम लंबे समय तक करते रहेंगे। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को वे अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें।
पूर्व वित्त मंत्री
— Sonia Gandhi (@soniya_inc) August 24, 2019
एवं हमारे पूर्व साथी सांसद
श्री अरुण जेटली जी के निधन पर
समस्त कांग्रेस पार्टी भाव विभोर है
एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए
प्रार्थना करती है
ओम शांति
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अरुण जेटली के निधन पर ट्वीट किया कि पूर्व वित्त मंत्री एवं हमारे पूर्व साथी सांसद श्री अरुण जेटली जी के निधन पर समस्त कांग्रेस पार्टी भाव विभोर है एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती है ओम शांति।
Arun Jaitley ji served the nation in several capacities and he was an asset to the government and the party organisation.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 24, 2019
He always had a deep and clear understanding of the issues of the day. His knowledge and articulation won him several friends.
राजनाथ सिंह लिखा कि जेटलीजी को हमेशा अर्थव्यवस्था को खिन्नता से बाहर निकालने और सही रास्ते पर वापस लाने के लिए याद किया जाएगा। भाजपा अरुणजी की उपस्थिति को याद करेगी। मैं उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।
Jaitleyji will always be remembered for pulling the economy out of the gloom and putting it back on the right track.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 24, 2019
The BJP will miss Arunji's presence. I extend my heartfelt condolences to his bereaved family.
मैं लखनऊ में अपने सभी कार्यक्रम निरस्त करके आज ही नई दिल्ली वापिस लौट रहा हूँ।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 24, 2019
मैं लखनऊ में अपने सभी कार्यक्रम निरस्त करके आज ही नई दिल्ली वापिस लौट रहा हूँ।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट किया कि पूर्व एफएम और वरिष्ठ नेता श्री अरुण जेटली जी का असामयिक निधन राष्ट्र के लिए बहुत बड़ी क्षति है। एक कानूनी चमकदार और एक अनुभवी राजनीतिक नेता जो अपने शासन कौशल के लिए जाना जाता है, देश द्वारा याद किया जाएगा। दुख की इस घड़ी में अपने परिवार के साथ विचार और प्रार्थना। RIP
Untimely demise of former FM and senior leader Sh Arun Jaitley ji is a huge loss to the nation. A legal luminary and an experienced political leader known for his governance skills will be missed by the country. Thoughts and prayers with his family in this moment of grief. RIP
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 24, 2019
वहीं केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने ट्वीट किया कि श्री अरूण जेटली जी मेरे लिये एक पथप्रदर्शक और बड़े भाई जैसे थे, उनसे जीवन में बहुत कुछ सीखने को मिला। उनका असमय ऐसे चले जाना मुझमें एक ऐसा शून्य छोड़ गया है, जिसे कोई नही भर सकता।
Shri Arun Jaitley ji's demise is an irreparable loss for all of us.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) August 24, 2019
He was an outstanding statesman & administrator who devoted his life to public service & nation's growth
The nation is in mourning. My deep condolences to his family in this moment of grief. Om Shanti.
ईश्वर उनकी आत्मा को मोक्ष प्रदान करें व हम सबको यह अपार दुख सहने करने की शक्ति दें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS