Gujarat Election 2022: आप ने इसुदान गढ़वी को सीएम कैंडिटेड बनाया, केजरीवाल बोले- भाई बनकर गुजरात की सेवा करूंगा

गुजरात चुनाव (Gujrat Election) की घोषणा होने के अगले दिन ही यानी आज आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इसुदान गढ़वी (Ishudan Gadhvi) को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार (CM Candidate) घोषित कर दिया है। केजरीवाल ने अहमदाबाद (Ahmedabad) में एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा की। इस दौरान मंच पर केजरीवाल के साथ आप के गुजरात प्रदेशाध्यक्ष गोपाल इटालिया (Gopal Italia) और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) भी मौजूद रहे। बता दें की पूर्व TV एंकर इसुदान गढ़वी गुजरात में आम आदमी पार्टी के प्रमुख स्तंभों में से एक हैं। जुलाई में ही इन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर राजनीती में एंट्री ली थी।
THE MOMENT WE ALL WERE WAITING FOR! 😍
— AAP (@AamAadmiParty) November 4, 2022
AAP National Convenor Shri @ArvindKejriwal announces Shri @isudan_gadhvi as the party's CM face for Gujarat#IsudanGadhvi4GujaratCM pic.twitter.com/8kZgbw5CFT
केजरीवाल ने जनता से मांगी थी राय
पंजाब की तर्ज पर ही गुजरात में भी केजरीवाल ने बीते 29 अक्टूबर को जनता से अपील की थी कि SMS, व्हाट्सऐप, वायस मेल और ई-मेल के जरिये बताएं कि पार्टी की तरफ से किसे मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जाए। उन्होंने तीन नवंबर तक लोगों से अपनी राय देने को कहा था, जिसके बाद आज उन्होंने गढ़वी के नाम की घोषणा की। मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के पद की रेस में गढ़वी को आप के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया और अल्पेश कथिरिया (Alpesh Kathiria) से कड़ी टक्कर मिल रही थी। आज अपने नाम की घोषणा होने के बाद इसुदान गढ़वी भावुक हो गए और मंच पर ही अपनी मां का आशीर्वाद लिया।
भाई बनकर करूंगा गुजरातियों की सेवा: केजरीवाल
CM उम्मीदवार की घोषणा करने से पहले केजरीवाल ने ट्विटर (Twitter) पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि आपने सभी ने मुझे अपने परिवार का हिस्सा मान लिया है। मुझे इतना प्यार देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मैंने आपसे वादा किया था कि आपका भाई बनकर आप सबसे परिवार की जिम्मेदारी संभालूंगा। आप अपने भाई को बस एक मौका दीजिये, मैं आपको फ्री बिजली दूंगा, आपके बच्चों के लिए स्कूल बनकर दूंगा। आपके इलाज के लिए अस्पताल बनाकर दूंगा। आपको अयोध्या घुमाने भी ले जाएंगे। बस एक बार आप हमारी पार्टी को मौका दीजिये। मैं जीवन भर आपका भाई बनकर रहूंगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS