हरिद्वार में सीएम केजरीवाल बोले- कांग्रेस और बीजेपी ने मिलकर उत्तराखंड पर 72 हजार करोड़ रुपए का कर्जा चढ़ा दिया, जनता से किया ये वादा

हरिद्वार में सीएम केजरीवाल बोले- कांग्रेस और बीजेपी ने मिलकर उत्तराखंड पर 72 हजार करोड़ रुपए का कर्जा चढ़ा दिया, जनता से किया ये वादा
X
सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि कांग्रेस के वोटर्स ने कांग्रेस को 10 साल दिए। 10 सालों में कांग्रेस ने आपके लिए क्या किया? क्या कांग्रेस ने आपके बच्चों को नौकरी दी?, शिक्षा दी?, स्वास्थ्य सुविधाएं दीं?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) चुनावी राज्य उत्तराखंड (Uttarakhand) के दौरे पर हैं। सीएम केजरीवाल ने हरिद्वार (Haridwar) में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान केजरीवाल ने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (Congress And BJP) को अपने निशाने पर लिया।

सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि कांग्रेस के वोटर्स ने कांग्रेस को 10 साल दिए। 10 सालों में कांग्रेस ने आपके लिए क्या किया? क्या कांग्रेस ने आपके बच्चों को नौकरी दी?, शिक्षा दी?, स्वास्थ्य सुविधाएं दीं? अगर कुछ भी नहीं किया तो कांग्रेस को वोट देने से क्या फायदा?

कांग्रेस और बीजेपी ने मिलकर उत्तराखंड पर 21 साल में 72 हज़ार करोड़ रुपए का कर्जा चढ़ा दिया है। इसकी जवाबदेही तो उनसे लेनी चाहिए। हमारा आपसे वादा है कि 5 साल में हम सभी पिछले कर्जे खत्म कर देंगे, सरकार को प्रॉफिट में ले आएंगे।

इसके अलावा सीएम केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों ने अब तक भाजपा को 11-12 साल दिए, भाजपा ने कुछ किया आपके लिए? आपके परिवार, आपके बच्चों के लिए? इस बार 3 मुख्यमंत्री और बदल दिए, जब मुख्यमंत्री बार-बार बदलेंगे तो क्या काम होगा?

हमारे पास उत्तराखंड का विकास करने का एजेंडा है। हम गांव-गांव स्वास्थ्य सेवाएं, स्कूल और शिक्षा देंगे। हम बच्चों को रोज़गार देंगे, बेरोज़गार बच्चों को बेरोज़गारी भत्ता देंगे, 24 घंटे बिजली देंगे, सरकारी स्कूल अच्छे करेंगे।

केजरीवाल ने सोमवार को 10 प्वाइंट एजेंडा जारी किया था

* भ्रष्टाचार खत्म किया जाएगा।

* 24x7 मुफ्त बिजली-300 यूनिट तक फ्री

* रोजगार

* प्रत्येक वयस्क महिला के लिए 1000 रुपये।

* सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया जाएगा।

* हर गांव में अच्छी सुविधाएं और मोहल्ला क्लीनिक का गठन।

* सड़कों का निर्माण।

* वृद्धजनों की निःशुल्क तीर्थयात्रा एवं उत्तराखंड को हिन्दुओं की आध्यात्मिक राजधानी बनाया जाएगा।

* सेना के सेवानिवृत्त जवानों को मिलेगी नौकरी।

* सेना के शहीद जवानों के परिजनों को एक करोड़ रुपये मिलेंगे।

Tags

Next Story