दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए ये हैं सीएम केजरीवाल के 7 एक्शन प्लान

दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए ये हैं सीएम केजरीवाल के 7 एक्शन प्लान
X
दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार पहले से ही तैयारियों में जुट गई है। इस बार दिल्ली को गैस चेंबर बनने से रोकने के लिए सरकार ने अपने स्तर पर कई प्लान बनाए हैं। जिसकी वजह से पहले ही प्रदूषण बढ़ने वाली चीजों पर रोक लगाई जाएगी। शुक्रवार को दिल्ली में ऑड-ईवन निमय लागू करने का ऐलान कर दिया गया है। 4 से 15 नवंबर तक यह नियम लागू रहेगा।

दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार पहले से ही तैयारियों में जुट गई है। इस बार दिल्ली को गैस चेंबर बनने से रोकने के लिए सरकार ने अपने स्तर पर कई प्लान बनाए हैं। जिसकी वजह से पहले ही प्रदूषण बढ़ने वाली चीजों पर रोक लगाई जाएगी। शुक्रवार को दिल्ली में ऑड-ईवन निमय लागू करने का ऐलान कर दिया गया है। 4 से 15 नवंबर तक यह नियम लागू रहेगा।

सीएम केजरीवार ने पराली जलने के कारण प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार के 7 एक्शन प्लान की घोषण की है। जिसमें ऑड ईवन नियम, लोगों को मास्क देना, वृक्षारोपण, 12 प्रदूषण वाले जगहों पर हॉट स्पॉट जैसे प्लान पर काम किया जाएगा।


बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण स्तर कम करने के लिए साल 2016 में सबसे पहले ऑड ईवन लागू किया गया था। लेकिन इस बार निजी कारों औक मोटर साइकिलों पर प्रतिबंध लागू किया जाएगा। महिला ड्राइवरों को ऑड-ईवन योजना से छूट दी गई है। आपातकालीन वाहनों पर छूट रहेगी।

लेकिन वहीं सीएम केजरीवाल ने दावा किया है कि दिल्ली दुनिया का एकमात्र शहर है जहां प्रदूषण कम हो रहा है। प्रदूषण में 25 फीसदी की कमी आई है। एक रिपोर्ट के मुताबि, दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित राजधानी शहर में शामिल है।

सीएम केजरीवाल के 7 एक्शन प्लान

1. इस बार दिपावली पर बम पटाखें ना जलाए

2. ऑड ईवन फिर से लागू होगा

3. लोगों को फ्री मास्क बांट जाएंगे

4. हॉट स्पॉट की व्यवस्था होगी

5. कचर में आग लगने पर बैन होगा

6. कंस्ट्रेक्शन या धूल उठाने वाले कामों पर नियंत्रण होगा

7. दिल्ली में पेड़ पौधे लगाए जाएंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story