Election से पहले CM केजरीवाल ने खेला हिंदू कार्ड! कहा- भारतीय करेंसी पर गांधी जी संग छपे लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भारतीय करेंसी को लेकर केंद्र सरकार से बड़ी मांग की है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मैं केंद्र सरकार (Central Government) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करता हूं कि भारतीय नोटों पर एक तरफ गांधी जी और दूसरी तरफ लक्ष्मी और गणेश जी की तस्वीर लगाएं जाए।
केजरीवाल ने कहा कि हम यह नहीं कह रहे हैं कि सभी नोट बदल दिए जाएं, लेकिन जो नए नोट छपने चाहिए उनमें लक्ष्मी जी और गणेश की तस्वीर होनी चाहिए। अरविंद केजरीवाल ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब हिंदू देवता के खिलाफ पूर्वी मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के बयान और दिवाली पर पटाखों पर प्रतिबंध लगाने के फैसले के बाद विपक्ष लगातार अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगा रहा है।
Put images of deities Lakshmi-Ganesha on currency notes: Kejriwal's appeal to PM for 'getting economy on track'
— ANI Digital (@ani_digital) October 26, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/m4d4yxlfdT#ArvindKejriwal #Currency #indianeconomy #Rupee #rupeefalls #lakshmi #Ganesha pic.twitter.com/irlnGIwJvW
केजरीवाल ने कहा, 'हम चाहते हैं कि हर परिवार अमीर बने, इसके लिए कई कदम उठाने होंगे। अच्छे स्कूल, अस्पताल, बुनियादी सुविधाएं होंगी। यह तभी संभव है जब देवी-देवताओं की कृपा हो। मुस्लिम देश इंडोनेशिया (Muslim Country Indonesia) का उदाहरण देते हुए केजरीवाल ने कहा कि इंडोनेशिया एक मुस्लिम देश है, लेकिन उस देश की मुद्रा के एक तरफ गणेश जी की तस्वीर है। तो ऐसा हम क्यों नहीं कर सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने के लिए हमें बहुत प्रयास करने की जरूरत है, लेकिन इसके साथ-साथ देवी-देवताओं के आशीर्वाद की भी जरूरत है। उन्होंने कहा भारतीय मुद्रा पर एक तरफ राष्ट्रपति महात्मा गांधी की तस्वीर तो दूसरी तरफ लक्ष्मी-गणेश जी की तस्वीर भी छपी जानी चाहिए। वही दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Elections) और गुजरात चुनाव (Gujarat Assembly Elections) एक साथ होने पर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि दिल्ली की जनता यहां चुनाव लड़ेगी।
उधर गुजरात की जनता चुनाव लड़ेगी। यहां एमसीडी में 15 साल का कुशासन है। वहां 27 साल के अच्छे काम की गिनती नहीं गिना सकते। सीएम ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने (भाजपा) बहुत कोशिश की, गलत परिसीमन किया। लेकिन जनता ने मन बना लिया है वहीं इस साल दिवाली पर प्रदूषण कम होने को लेकर केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता ने प्रदूषण पर काफी काम किया है।
इससे प्रदूषण कम हुआ है, परिणाम अच्छे रहे हैं। लेकिन, हम अभी इससे संतुष्ट नहीं हैं। अभी भी बहुत काम करने की जरूरत है। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता गुजरात चुनाव को लेकर जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं। इस दौरान केजरीवाल ने जनता से कई वादे भी किए हैं। केजरीवाल ने हाल ही में कहा था कि अगर गुजरात की जनता हमें चुनाव में मौका देगी तो हम वहां भी पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे। इसके साथ ही राज्य में हर बच्चे को मुफ्त और अच्छी शिक्षा की गारंटी भी दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS