अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, की परीक्षाएं रद्द करने की मांग

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने कहा है कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही युवाओं की जिंदगी बचा सकते हैं। इसके लिए केंद्रीय विश्वविद्यालयों की सभी परीक्षाएं रद्द करना अनिवार्य है।
बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटीज ने परीक्षाएं रद्द की
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पत्र में लिखा कि आईआईटी जैसी उच्च संस्थानों के साथ-साथ पूरी दुनिया के विश्वविद्यालयों ने कोरोना की वजह से परीक्षाएं रद्द कर दी है। ऐसे में केंद्र सरकार परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला क्यों नहीं ले रही है?
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय निर्णय बदलने के लिए तैयार नहीं
अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि राज्य सरकारों ने भी निर्देश जारी कर वैकल्पिक आधार पर डिग्री देने के निर्देश दिए हैं। लेकिन केंद्रीय विश्वविद्यालयों के मामले में केंद्र सरकार ही फैसले ले सकती है। उन्होंने लिखा कि केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय और यूजीसी अपने निर्णय को बदलना नहीं चाहती है। ऐसे में आपका (नरेंद्र मोदी) का हस्क्षेप जरूरी हो गया है। उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि छात्रों के हित के लिए केंद्र सरकार और यूजीसी के दिशानिर्देशों में संसोधन करने की कृपा करें।
For the sake of our youth, I urge Prime Minister to personally intervene and cancel final year exams of Delhi University and other central govt universities and save the future: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/GkZHSmoNaa
— ANI (@ANI) July 11, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS