सीएम अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड को दीं चार गारंटी, कहा- राज्य की जनता 20 सालों से पिस रही

उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश समेत देश के 5 राज्यों में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं ने कमर कस ली। चुनावी राज्यों में जाकर राजनीतिक दलों के नेता जनता को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जनता के बीच पहुंचकर नेता अनेकों वादे कर रहे हैं। इसी क्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देहरादून पहुंचकर राज्य की जनता से कई बड़े वादे किए हैं।आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राज्य की जनता से कई बड़े वादे किए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भगवान ने उत्तराखंड को सब कुछ दिया। लेकिन उत्तराखंड के नेताओं और पार्टियों ने इसे बर्बाद करने में कोई कमी नहीं छोड़ी।
उत्तराखंड में 2 पार्टियां हैं जैसे चक्की के 2 पाटों के बीच दाने पिसते हैं ऐसे ही 2 पार्टियों के बीच उत्तराखंड की जनता 20 साल से पिस रही है। दिल्ली की तरह उत्तराखंड में हमारी सरकार बनेगी तो 300 यूनिट तक बिजली हर परिवार को मुफ्त दी जाएगी। पुराने बिल माफ किए जाएंगे। कोई पावर कट नहीं लगेगा। उत्तराखंड के किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी। उत्तराखंड में 70 साल से जो काम नहीं हुए हैं, उन्हें दिल्ली में पूरा कर लिया गया है। उत्तराखंड ने आप को राज्य में लाने का फैसला किया है। मैं उन्हें विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हम अच्छे स्कूल बनाएंगे और बिजली, पानी, खेती आदि पर काम करेंगे। उत्तराखंड के नेताओं ने राज्य को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. दोनों पार्टियों ने 2000 से एक के बाद एक राज्य को लूटने का इंतजाम किया है. सत्ताधारी दल के पास सीएम नहीं है। 70 साल में पहली बार किसी पार्टी ने कहा कि उसका सीएम बेकार है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड की जनता को दीं 4 गारंटी
आम आदमी पार्टी की ओर से ट्वीट करते हुए कहा गया है कि उत्तराखंड के लिए केजरीवाल की गारंटी! आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनने के बाद देवभूमि के लोगों को-
* हर महीने 300 Unit Free Bijli,
* पुराने बिजली Bill माफ होंगे।
* 24 घंटे Electricity देंगे।
* किसानों को मुफ़्त बिजली।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS